sb.scorecardresearch

Published 12:50 IST, October 23rd 2024

त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच में नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर

मुंबई के सीनियर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच में नहीं खेलेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
shreyas iyer played good inning of 41 runs
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर | Image: X

Shreyas Iyer: मुंबई के सीनियर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच में नहीं खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि अय्यर ने मुंबई की सीनियर चयन समिति से कुछ दिन का विश्राम देने की अपील की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

मुंबई ने अभी तक वर्तमान सत्र में जो तीन घरेलू मैच खेले हैं उन सभी में यह 29 वर्षीय बल्लेबाज टीम का हिस्सा था। इनमें शेष भारत के खिलाफ खेला गया ईरानी कप का मैच भी शामिल है जिसमें अय्यर ने 57 और आठ रन बनाए थे।

अय्यर ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में 142 रन की पारी खेली थी जिससे मुंबई इस टूर्नामेंट में सत्र की पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा था।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने उतरेगी भारतीय महिला टीम | Republic Bharat

Updated 12:50 IST, October 23rd 2024