Published 14:09 IST, March 24th 2024
SRH के खिलाफ आखिरी ओवर में बढ़ गई थी श्रेयस अय्यर की धड़कन! जीत के बाद दिया ये बयान
KKR vs SRH: अय्यर ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘17वें ओवर से दबाव बन रहा था। ईमानदारी से कहूं तो अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था।
Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर चार रन की जीत दर्ज करने के बाद कहा कि अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था।
अय्यर ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘17वें ओवर से दबाव बन रहा था। ईमानदारी से कहूं तो अंतिम ओवर में कुछ भी हो सकता था। हर्षित राणा भी जब अंतिम ओवर डालने आ रहा था तो वह भी थोड़ा नर्वस था। ’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैंने हर्षित से कहा कि अगर हम हार भी गये तो भी कुछ नहीं ताकि वह थोड़ा शांत हो सके। ’’
412 रन, चौकों से ज्यादा छक्कों की बरसात
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद शुरू हुई गेंदबाजों की पिटाई। पहले इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर साल्ट ने 40 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली और उसके बाद स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल नाम का तूफान आया। रसेल ने 25 गेंदों पर 64 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर समां बांध दी। रसेल ने इस दौरान 3 चौके और 7 छक्के जड़े। KKR ने 20 ओवरों में 208 रनों का पहाड़ खड़ा किया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
14:09 IST, March 24th 2024