अपडेटेड 30 August 2023 at 16:36 IST
Raksha Bandhan पर बहन संग प्यार और मजाक, श्रेयस अय्यर का ये Video मिनटों में हुआ वायरल
Raksha Bandhan 2023: राखी के स्पेशल मौके पर भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे श्रेयस अय्यर और उनकी बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Raksha Bandhan 2023: देशभर में आज भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन का जश्न देखने को मिल रहा है। इस बीच एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना हो गई है। राखी के स्पेशल मौके पर भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे श्रेयस अय्यर और उनकी बहन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही कमेंट्स के जरिए दोनों की बॉन्डिंग की सराहना कर रहे हैं।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
देशभर में मनाया जा रहा रक्षा बंधन का त्योहार
श्रेयस अय्यर ने शेयर किया स्पेशल वीडियो
भाई-बहन के इस वीडियो ने फैंस का जीता दिल
रक्षा बंधन पर श्रेयस अय्यर ने शेयर किया स्पेशल वीडियो
टीम इंडिया में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर और उनकी बहन श्रेष्ठा ने बुधवार, 30 अगस्त को हिंदू त्योहार रक्षा बंधन को धूमधाम से मनाया। दोनों का ये प्यार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आमतौर पर रक्षा बंधन पर भाई चुपचाप बैठ कर बहन से राखी बंधवाते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर इस मामले में थोड़े अलग हैं। उन्होंने इस त्योहार को अलग अंदाज में सिलिब्रेट कर सबका दिल जीत लिया।
श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके भाई श्रेयस अय्यर उनके साथ खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। स्टार खिलाड़ी पहले तो कुर्सी पर बैठकर हिप-हॉप डांस कर रहे हैं और उसके बाद बहन के हाथ से चंदन लगवा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने राखी बंधवाई और मिठाई का आनंद लिया। इन सब के बीच श्रेयस अय्यर ने जिस मस्ती के साथ इस त्योहार को मनाया वो सबका दिल जीत रहा है।
Advertisement
चोट के बाद वापसी करेंगे श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2023 से पहले श्रेयस अय्यर को मैदान पर फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद वो टीम से बाहर हो गए। एशिया कप 2023 में दाएं हाथ के बल्लेबाज की वापसी होने जा रही है। वर्ल्ड कप की लिहाज से देखें तो अय्यर का फिट रहना बहुत जरूरी है क्योंकि मिडिल ऑर्डर में वो अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एशिया कप 2023 की शुरुआत करेगी।
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan:अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद रिंकू सिंह की पहली खास राखी, दिल जीत रहा भाई-बहन का प्यार
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 August 2023 at 16:36 IST