पब्लिश्ड 17:07 IST, March 12th 2024
श्रेयस अय्यर का आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, रणजी फाइनल में खेली ऐसी पारी, पिछली सारी कसर उतारी
BCCI के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए भारतीय अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रणजी फाइनल में जबरदस्त वापसी की है।
Shreyas Iyer played fantastic inning in 2024 Ranji trophy Final: चोट लगना और खराब फॉर्म, हर क्रिकेटर के लिए उसकी जिंदगी का सबसे बुरा दौर होता है। पिछले कुछ समय से इससे जूझ रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
जिस रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में न खेलने के कारण श्रेयस ने अपना सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया, उसी रणजी ट्रॉफी में श्रेयस ने ऐसी धमाकेदार पारी खेली है कि पिछली सारी कसर उतार दी है। टूर्नामेंट के पिछले कुछ मैचों से लगातार खराब फॉर्म का सामना कर रहे श्रेयस ने 2024 रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 95 रन की धांसू पारी खेली है।
शतक से चूके, लेकिन जीत लिया दिल
मुंबई और विदर्भ के बीच 2024 रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है। मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन, मंगलवार को श्रेयस अय्यर के बल्ले से शानदार फिफ्टी निकली। श्रेयस ने अपने पुराने फॉर्म में वापसी करते हुए रनों की बरसात की। उन्होंने 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 95 रन बनाए। वो बेशक शतक से चूक गए, लेकिन अपने खेल से फैंस का दिल जीत लिया। श्रेयस की इस बेहतरीन पारी की बदौलत मुंबई दूसरी पारी में 418 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही है।
गंवा दिया BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
बता दें कि श्रेयस के लिए पिछले कुछ दिन बेहद खराब रहे हैं। पहले उन्हें चोट लगी, जिससे वो टीम से बाहर हुए और फिर उन्होंने BCCI का सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया। दरअसल श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही खत्म हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच खेलने के बाद टीम से बाहर हो गए थे। उन्हें चोट लगी थी, जिससे वो कुछ दिनों में ठीक हो गए। टीम इंडिया में न होने के बावजूद वो रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल रहे थे, जिसके चलते उन्हें सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद श्रेयस ने रणजी खेलना शुरू किया, हालांकि वो अच्छी लय में नहीं दिखे, मगर अब फाइनल में उनके बल्ले से 85 रन की महत्वपूर्ण पारी आई है। बता दें कि श्रेयस IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभालने वाले हैं। 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है।
अपडेटेड 17:12 IST, March 12th 2024