Published 23:14 IST, August 21st 2024
रोहित के लिए नहीं थी सीट, श्रेयस अय्यर ने कप्तान को खड़े देख किया कुछ ऐसा कि जीत लिया दिल; VIDEO
मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान स्टार भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित शर्मा को खड़े देख कुछ ऐसा कि सबका दिल जीत लिया है।
Advertisement
Indian Cricket Team: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट की दुनिया में हर मुकाम हासिल किया है। रोहित (Rohit) धाकड़ बल्लेबाज तो हैं ही, लेकिन वो कितने शानदार कप्तान हैं, ये भी सबने अब अच्छे से देख लिया है। रोहित (Rohit) की कप्तानी में भारत वर्ल्ड चैंपियन बना है।
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने रोहित (Rohit) की कप्तानी में 11 सालों का ICC खिताब का सूखा खत्म किया है और 17 सालों बाद T20 वर्ल्ड कप जीता है। रोहित (Rohit) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बल्लेबात के तौर पर तो सब कुछ हासिल किया है, लेकिन बतौर कप्तान वर्ल्ड कप (World Cup) जीतने को लेकर बहुत बेताब थे। 2023 में उनके पास ये सुनहरा मौका आया, लेकिन किस्मत ने ऐसा धोखा दिया कि वर्ल्ड कप हाथ में आते-आते निकल गया, लेकिन इस साल रोहित (Rohit) की जिद्द के आगे किस्मत भी नहीं टिक पाई।
रोहित (Rohit) ने BCCI सचिव जय शाह के कहे अनुसार बारबाडोस की धरती पर झंडा गाड़ा। भारत (India) ने यहां साउथ अफ्रीका को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जीता। रोहित अब तक अपनी इस कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कुछ भारतीय खिलाड़ी बुधवार, 21 अगस्त को क्रिकेट अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे, जहां टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कुछ ऐसा किया कि सबका दिल जीत लिया।
दरअसल हुआ यूं कि फंक्शन के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सबसे आगे बैठना का इंतजाम किया गया था, लेकिन रोहित (Rohit) को सीट नहीं मिली। दरअसल रोहित (Rohit) अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ बैठना चाहते थे, लेकिन उनकी साथ वाली सीट पर श्रेयस अय्यर बैठे हुए थे। रोहित (Rohit) जब आए तो श्रेयस तुरंत खड़े हो गए और अपनी सीट रोहित को दे दी। रोहित (Rohit) हालांकि लगातार मना करते रहे, लेकिन श्रेयस नहीं माने और फिर रोहित (Rohit) अपनी पत्नी रितिका के साथ बैठे। कप्तान को खड़े देख श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जो किया, उसको लेकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और श्रेयस की तारीफ की जा रही है।
ये अवॉर्ड फंक्शन रोहित (Rohit) को स्पॉन्सर करने वाली एक कंपनी की ओर से रखा गया था, जिसमें BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) समेत काफी क्रिकेटर्स और अन्य गणमान्य लोग पहुंचे थे। मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में रोहित को ‘मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ ईयर’ अवॉर्ड दिया गया।
23:14 IST, August 21st 2024