पब्लिश्ड 18:53 IST, January 24th 2025
श्रेयस अय्यर को दिया आउट तो अंपायर से भिड़े, पिच पर जमकर काटा बवाल, कप्तान रहाणे का मिला साथ, ड्रामे का VIDEO VIRAL
रणजी में जम्मू-कश्मीर और मुंबई के मुकाबले के दौरान मैदान पर जमकर ड्रामा देखने को मिला। मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आउट होने के बाद अंपायर से भिड़ गए।
Shreyas Iyer Fight With Umpire: रणजी ट्रॉफी में दूसरे फेज का क्रिकेट शुरु हो गया है। दूसरे फेज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जिसकी वजह से इस वक्त रणजी ट्रॉफी का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।
रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान मैदान पर जमकर ड्रामा देखने को मिला। मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आउट होने के बाद अंपायर से भिड़ गए। इसके बाद इस विवाद में कप्तान अजिंक्य रहाणे की भी एंट्री देखने को मिली।
मैच के बीच देखने को मिला गजब का ड्रामा
विवाद मैजान पर उस वक्त देखने को मिला जह श्रेयस अय्यर क्रीज पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे तभी जम्मू-कश्मीर के आकिब नबी की गेंद पर अय्यर के बल्ले से एज लगकर गेंद विकेटकीपर कन्हैया वाधवां के पास चली गई। उन्होंने डाइव लगाकर कैच लपका। लेकिन अय्यर का ये मानना था कि ये कैच ठीक तरीके से नहीं पकड़ा गया। इसलिए वो अंपायर के आउट देने के बावजूद लौटने को तैयार नहीं हो रहे थे।
अंपायर से भिड़े श्रेयस अय्यर
आखिरकार मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को इस मामले में दखल देना पड़ा। उन्होंने नाराजगी जताते हुए ऑन फील्ड अंपायर एस रवि से कैच को लेकर बात की, लेकिन अंपायर उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए और अपने फैसले को बरकरार रखा। जिसके बाद श्रेयस अय्यर गुस्से में ड्रेसिंग रूम की ओर जाते दिखाई दिए।
मैच में पहले भी हुआ ऐसा
बता दें कि इससे पहले जब रहाणे सिर्फ 8 रन बनाकर खेल रहे थे तब जम्मू-कश्मीर की तरफ से उनके कैच आउट होने की अपील की गई थी। इस दौरान ऐसा साफ लग रहा था कि गेंद अय्यर के बल्ले से लग कर गई है, लेकिन उस समय अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन दूसरी बार जब ऐसा हुआ तो अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया जिसके कारण बीच मैदान काफी बवाल देखने को मिला।
मुंबई के खिलाड़ियों का हाल?
मैच की दूसरी पारी में भी मुंबई टीम में मौजूद स्टार बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा। दूसरी पारी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा महज 28 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं यशस्वी जायसवाल 26, अंजिक्य रहाणे 16 और शिवम दुबे 0 पर पवेलियन रवाना हुए। पहली पारी में रोहित शर्मा ने 3 रन, यशस्वी ने 4 रन, रहाणे ने 12, अय्यर ने 11 रन और शिवम दुबे बिना खाता खोल आउट हुए थे।
अपडेटेड 18:53 IST, January 24th 2025