sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:50 IST, September 7th 2024

कमरे में बंद करो..मुशीर खान की बैटिंग देख क्या बोले पाकिस्तानी दिग्गज? खुली पाक क्रिकेट की घटिया सोच

बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हुई जगहंसाई। दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान की पारी देख बौराए PAK के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Musheer khan
Musheer khan | Image: AP

Kamran Akmal on PCB: हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( Pakistan Cricket Board) की पाक दिग्गजों ने जमकर आलोचना की। कई दिग्गजों का कहना है कि पाकिस्तान के इतने बुरे प्रदर्शन की वजह उनका घरेलू क्रिकेट न खेलना है।

भारत में दलीप ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसमें भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सरफराज खान के छोटे भाी मुशीर खान ने पहली बार दलीप ट्रॉफी खेलते हुए शानदार 181 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की हालिया टेस्ट क्रिकेट में हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट की घोषणा की थी। जिसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पीसीबी को आड़े हाथों लिया।

पीसीबी ने घरेलू वनडे सीरीजस चैंपियंस कप का किया एलान  

पीसीबी द्वारा घोषित चैंपियंस कप 12 सितंबर से शुरू होने वाला है। जिसमें पांच टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी पीसीबी को जमकर खरी खोटी सुना रहे थे। कामरान अकमल ने चैंपियंस कप कराने के लिए पीसीबी को लताड़ लगा दी। उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट तुलना भारत में खेली जा रही दलीप ट्रॉफी से की।

कामरान अकमल ने पीसीबी को लिया आड़े हाथों 

कामरान अकमल अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अकमल का कहना है पीसीबी के अधिकारियों को कमरे में बंद करके मुशीर खान की पारी दिखानी चाहिए। आपको बता दें कि 19 साल के मुशीर खान ने हाल में दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इंडिया डी के खिलाफ 373 गेंदों में 181 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। मुशीर ने ये पारी उस समय खेली, जब उनकी टीम संकट में घिरी हुई थी। उन्होंने 8वें विकेट के लिए नवदीप सैनी (56) के साथ रिकॉर्ड 197 रन की पार्टनरशिप की और इंडिया बी का स्कोर 321 तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। 

मुशीर खान की पारी के फैन हुए अकमल 

अकमल ने यूट्यूब चैट शो में कहा, ''मेरे हिसाब से चैंपियंस कप समय और पैसे की बर्बादी है। इन फैसलों का बहुत बड़े असर पड़ेगा, जिससे खेल में रुचि खत्म हो जाएगी। गेम देखने वाले बहुत से बच्चों की सोच खराब हो जाएगी। यह एक चिंताजनक स्थिति है।'' उन्होंने आगे कहा, ''भारत के मुशीर खान ने 181 रन की शानदार पारी खेली। मुझे लगता है कि किसी को उन पीसीबी अधिकारियों (जिन्होंने चैंपियंस कप का विचार सुझाया था) को एक कमरे में बंद कर करके दलीप ट्रॉफी में मुशीर खान की पारी दिखानी चाहिए। उन्हें समझाएं कि खिलाड़ी इस तरह बनते हैं।''   

बाबर और शान मसूद ने कप्तानी से किया इंकार  

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस वनडे कप 2024 के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन बाबर आजम और शान मसूद ने किसी भी टीम के लिए कप्तानी करने से मना कर दिया। इस वक्त बाबर आजम पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम के कप्तान हैं जबकि शान मसूद टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश सीरीज से पहले Rishabh Pant का फॉर्म आ गया वापस? 21 महीने बाद रेड बॉल मैच में तूफानी 50 | Republic Bharat
 

अपडेटेड 18:50 IST, September 7th 2024