पब्लिश्ड 19:46 IST, July 9th 2024
शोएब मलिक का खेल से ज्यादा बेगम पर ध्यान, बीच मैदान सना जावेद के साथ किया कुछ ऐसा, VIDEO जमकर वायरल
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट से पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Shoaib Malik: बर्मिंघम में खेले जा रहे हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में इन दिनों 6 टीमें आपस में भिड़ती नजर आ रही है। पाकिस्तान टीम ने 7 जून को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था जिसमें पाकिस्तान को 79 रनों से जीत मिली।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट से पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शोएब मलिक अपनी बेगम सना जावेद के लिए मैसेज देते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक के बाद सना जावेद के साथ तीसरा निकाह किया था।
शोएब मलिक का उमड़ा सना जावेद के लिए प्यार
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के मैच के दौरान शोएब मलिक का वाइफ सना जावेद उन्हें चीयर करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने मलिक का एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जब वे बॉउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान सना जावेद को अपने पति के ऊपर प्यार आ गया। सना ने शोएब का वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें मलिक उन्हें बाउंड्री के पास से वेब कर रहे हैं। सना जावेद ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर बतौर स्टोरी शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा मलिक, माइ क्यूटी। इसके साथ ही उन्होंने दिल के और इमोशनल होने वाले इमोजी शेयर किए।
सना जावेद की ये इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने 20 जनवरी, 2024 को सना जावेद के साथ तीसरा निकाह किया। इससे पहले शोएब मलिक की दो शादियां हो चुकी हैं। पहली शादी शोएब मलिक ने आयशा सिद्दकी नाम की महिला से किया था जो हैदराबाद में स्कूल टीचर थीं। इसके बाद से शोएब मलिक और आयाशा का तलाक हो गया। 2010 में शोएब मलिक और सनिया मिर्जा ने हैदराबाद में बड़ी धूमधाम से निकाह किया।
कैसे हुई थी सानिया और शोएब की मुलाकात
सानिया और शोएब की पहली मुलाकात साल 2003 में हुई थी, हालांकि दोनों के बीच बातचीत 2009 में शुरू हुई थी, जब दोनों होबार्ट में एक-दूसरे से मिले थे। शोएब मलिक से शादी करने को लेकर सानिया मिर्जा का देशभर में विरोध भी हुआ था। बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का एक छोटा बच्चा भी है, जिसका नाम इजहान है। इजहान का जन्म 2018 में हुआ था।
ये भी पढ़ें- हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर की इस शर्त से फंसा पेंच, BCCI के सामने कर दी बड़ी डिमांड! | Republic Bharat
अपडेटेड 19:46 IST, July 9th 2024