sb.scorecardresearch

Published 23:39 IST, September 27th 2024

महिला T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच में शेरिडन और एजेनबैग होंगी मैदानी अंपायर

ऑस्ट्रेलिया की एलोइस शेरिडन और दक्षिण अफ्रीका की लॉरेन एजेनबैग को अगले महीने UAE में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के भारत-पाकिस्तान मैच में अंपायरिंग करेंगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Sheridan and Aizenbag will be on-field umpires in the India-Pakistan match of the Women's T20 World Cup.
ICC महिला T20 वर्ल्ड कप के अंपायर | Image: ICC

ICC Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की एलोइस शेरिडन और दक्षिण अफ्रीका की लॉरेन एजेनबैग को अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के भारत-पाकिस्तान मैच के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है।

वेस्टइंडीज की जैकलीन विलियम्स 6 अक्टूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अहम मैच की टेलीविजन अंपायर होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को 3 से 20 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए मैच अधिकारियों की सूची जारी की। इस विश्व कप के लिए सभी मैच अधिकारी महिलाएं हैं। इसमें 3 रेफरी और 10 अंपायर शामिल हैं।

भारत की ओर से जीएस लक्ष्मी मैच रेफरी, जबकि वृंदा राठी अंपायरिंग की भूमिका में होंगी। टूर्नामेंट का आगाज बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड मैच से तीन अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम चार अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इस मैच में  विलियम्स और इंग्लैंड की अन्ना हैरिस मैदानी अंपायर होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसाक टीवी अंपायर की भूमिका निभाएंगी।

भारत और श्रीलंका के बीच नौ अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच के लिए न्यूजीलैंड की किम कॉटन और एजेनबैग मैदानी जबकि इंग्लैंड की सुजैन रेडफर्न टीवी अंपायर होंगी। 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच के लिए रेडफर्न और कॉटन मैदान पर, जबकि विलियम्स तीसरे अंपायर की भूमिका में होंगी।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर) और फाइनल (20 अक्टूबर) के लिए अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा बाद में की जाएगी। T20 विश्व कप के नौवें सत्र की मेजबानी बांग्लादेश द्वारा की जानी थी, लेकिन देश में राजनीतिक अशांति के कारण इसे UAE में आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Dolly Chaiwala से सेल्फी के लिए Olympic Heroes को किया नजरअंदाज, खिलाड़ी ने बताई शर्मिंदी की कहानी

Updated 23:39 IST, September 27th 2024