पब्लिश्ड 12:55 IST, October 10th 2024
बांग्लादेश लौटेगा ये भगोड़ा खिलाड़ी! जेल जाने के डर से उठाया बड़ा कदम; लेकिन बला...
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी T20 सीरीज के बीच जानकारी आई है कि बांग्लादेश का एक भगोड़ा खिलाड़ी स्वदेश लौट सकता है, जिसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज है।
Bangladesh Cricket: बांग्लादेश ( Bangladesh ) का एक भगोड़ा क्रिकेटर स्वदेश लौट सकता है। जेल जाने के डर से इस खिलाड़ी ने बड़ा कदम उठाया है, लेकिन उसकी बला पूरी तरह टली नहीं है। देखना ये होगा कि स्वदेश वापस लौटने पर उसके साथ क्या होता है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश ( Bangladesh ) के महान क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की, जिनके खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh) में हत्या का केस दर्ज और वो गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे हैं। कभी इस देश तो कभी उस देश जा रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) का रुख नहीं कर रहे हैं। मगर अब शाकिब ने बड़ा कदम उठाया है।
सार्वजनिक माफीनामे से टलेगी बला?
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश ( Bangladesh ) में नागरिक अशांति के दौरान खामोश रहने के लिए माफी मांगी है, जिससे साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh) में उनके विदाई टेस्ट मैच खेलने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
शाकिब (Shakib) 21 अक्टूबर से मीरपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद इस प्रारूप से विदा लेना चाहते हैं। चटगांव में दूसरा टेस्ट भी होगा, लेकिन माना जा रहा है कि वो पहला मैच खेलकर अमेरिका चले जाएंगे, जहां वो अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहते हैं।
शाकिब ने फेसबुक पर लिखा-
मैं उन सभी छात्रों को श्रृद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने पक्षपात विरोधी आंदोलन की अगुवाई की और अपनी जान गंवा दी या घायल हो गए।
बांग्लादेश ( Bangladesh ) में हत्या के एक मामले में आरोपी शाकिब ने कहा-
प्रियजनों को खोने की क्षति की कोई भरपाई नहीं कर सकता। बच्चे या भाई को खोने की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। इस नाजुक दौर में मेरी खामोशी से आहत हुए लोगों से मैं क्षमायाचना करता हूं।
शेख हसीना सरकार में सांसद रहे शाकिब ने कहा-
मैं आपकी जगह होता तो मैं भी दुखी होता।
सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की थी
भारत में टेस्ट सीरीज के दौरान 37 वर्षीय शाकिब (Shakib) ने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश ( Bangladesh ) में खेलने की इच्छा जताई थी, बशर्ते मौजूदा सरकार उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वो UAE चले गए, क्योंकि वो जून में T20 वर्ल्ड कप कप के बाद T20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
हत्या के आरोप में FIR दर्ज
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर बांग्लादेश ( Bangladesh ) में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान एक छात्र की हत्या का आरोप है, लेकिन शाकिब उस समय कनाडा में एक टी20 लीग खेल रहे थे। शाकिब के खिलाफ FIR भी दर्ज है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के नए अध्यक्ष फारूक अहमद ने शाकिब (Shakib) के अनुरोध को खारिज करते हुए कहा था कि BCB कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है और उन्हें सुरक्षा कवर की गारंटी नहीं दे सकती।
सरकार के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने हालांकि कहा कि अपना राजनीतिक नजरिया अगर वो स्पष्ट कर देते हैं तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है। IPL फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी रह चुके शाकिब (Shakib) ने अब स्पष्ट कर दिया है कि बतौर राजनीतिज्ञ उनका एकमात्र लक्ष्य उनके शहर मागुरा का विकास है।
फेयरवेल टेस्ट खेलने का रास्ता खुला
शाकिब (Shakib) के सार्वजनिक माफीनामे के बाद अब लगता है कि वो मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर अपना आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा-
आप सभी को पता है कि मैं जल्दी ही अपना आखिरी मैच खेलूंगा। मैं आप सभी के सामने विदा लेना चाहता हूं। विदाई के समय उन लोगों से हाथ मिलाना चाहता हूं, जिनकी शाबाशी ने मुझे बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया।
फैंस के लिए कह दी बड़ी बात
शाकिब ने अपने फैंस से कहा-
मैं उन लोगों से आंख मिलाना चाहता हूं जिन्होंने मेरे अच्छा खेलने पर तालियां बजाई और खराब खेलने पर उनकी आंखें भर आई । मेरा मानना है कि विदाई की इस बेला में आप सभी मेरे साथ होंगे । हम सभी मिलकर उस कहानी का समापन करेंगे जिसके नायक मैं नहीं, बल्कि आप सभी हैं।
बता दें कि बांग्लादेश ( Bangladesh ) में सरकार के तख्तापलट से कुछ दिन पहले से ही शाकिब (Shakib) बांग्लादेश (Bangladesh) से बाहर हैं। वो पिछले कई महीनों से बांग्लादेश नहीं गए हैं, लेकिन अब उनके लिए स्वदेश लौटने के दरवाजे खुल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- पहले हाथ जोड़े, फिर लड़की की फरमाइश पर Rohit ने किया नागिन डांस; पत्नी रितिका देखती रह गईं- VIDEO
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 13:13 IST, October 10th 2024