पब्लिश्ड 14:56 IST, January 12th 2025
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज को नहीं मिली जगह, खतरे में पड़ सकता है करियर
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 32 टेस्ट में 116 विकेट लिए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज में भी नहीं मिली थी जगह।
West Indies Tour on Pakistan: पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज (Pakistan Fast Bowler) शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है जिससे उनका टेस्ट क्रिकेट में भविष्य खतरे में पड़ गया है। शाहीन को 2024 की शुरुआत से पाकिस्तान के आखिरी 12 टेस्ट मैचों में से आठ मैच से या तो बाहर कर दिया गया या फिर उन्हें तथाकथित रूप से विश्राम दिया गया।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभी तक 32 टेस्ट में 116 विकेट लिए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उसकी धरती पर खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। तब चयनकर्ताओं ने स्पष्टीकरण दिया था कि वे उन्हें 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए तरोताजा चाहते हैं।
शाहीन के अलावा कई और गेंदबाजों को नहीं दिया मौका
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शाहीन को मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Primier League) में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी करने में कोई संकोच नहीं किया, जबकि उसी समय दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में टेस्ट सीरीज चल रही थी। चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज नसीम शाह, मीर हमजा, मुहम्मद अब्बास और आमिर जमाल को भी टीम में नहीं रखा जबकि वे दक्षिण अफ्रीका में खेली गई सीरीज में टीम का हिस्सा थे।
पाकिस्तान सीरीज के दोनों मुकाबले हार गया था
पाकिस्तान (Pakistan) इस सीरीज के दोनों मैच में हार गया था। चयनकर्ताओं के एक करीबी सूत्र ने कहा कि शाहीन और नसीम (Shaheen and Naseem) दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के लिए तैयार किया जा रहा है। सूत्र ने कहा, 'चयनकर्ता चाहते हैं कि शाहीन और यहां तक कि नसीम भी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें क्योंकि यह 50 ओवरों की प्रतियोगिता है और हम गत चैंपियन हैं।'
अपडेटेड 14:56 IST, January 12th 2025