sb.scorecardresearch

Published 17:06 IST, August 29th 2024

बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान टीम में बहुत बड़ा बदलाव, इस स्टार खिलाड़ी को किया बाहर

PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Pakistan Test Cricket Team
Pakistan Test Cricket Team | Image: AP

PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है। यहां आपको बताते चलें कि रावलपिंडी टेस्ट के पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टेस्ट टीम में बड़ा बदलाव हुा है और वो बदलाव ये है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को बाहर कर दिया गया है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इन 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे चौकाने वाली जो बात रही वो ये कि शाहीन शाह अफरीदी का नाम गायब था। शाहीद शाह अफरीदी की जगह टीम में अब लेग स्पिनर अबरार अहमद को जगह दी गई है।

पहले टेस्ट में पाकिस्तान चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी

शाहीन अफरीदी ने पहले टेस्ट मैच में 88 रन देकर दो विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम पहले टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली के साथ उतरी थी। हालांकि इससे पाकिस्तान को फायदा नहीं हुआ और उसे अपने पार्ट टाइम स्पिनरों आगा सलमान, सैम अयूब और सऊद शकील पर निर्भर रहना पड़ा।

पहले टेस्ट का हाल

सीरीज के पहले टेस्‍ट की बात करें तो पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्‍लादेश ने पहली बार टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को मात दी थी। पाकिस्‍तान ने पहली पारी 448-6 पर घोषित की थी। जवाब में बांग्‍लादेश ने पहली में 565-10 रन बनाए थे। पाकिस्‍तान की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में बांग्‍लादेश को जीत के लिए 30 रन का टारगेट मिला था। जिसे बांग्‍लादेश टीम ने 7 ओवर में हासिल कर लिया था।

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के 12 खिलाड़ियों की लिस्ट

शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, आगा सलमान, सईम अयूब, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद।

ये भी पढ़ें- स्टार क्रिकेटर को लेकर संजय मांजरेकर ने BCCI पर उठाए सवाल, रोहित-विराट-बुमराह को लेकर रखा आंकड़ा | Republic Bharat

Updated 17:14 IST, August 29th 2024