Published 12:17 IST, December 21st 2024
ऑस्ट्रेलिया टीम में 'खूंखार' गेंदबाज की एंट्री, जिनके बाउंसर से हो गई थी बल्लेबाज की मौत
India vs Australia: 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में 3 बड़े बदलाव हुए हैं। इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय है।
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए कंगारू टीम में 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। पांच मैचों की शृंखला 1-1 की बराबरी पर है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की लिहाज से देखें तो बाकी बचे दोनों मैच काफी अहम है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को अगर WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो ये दोनों मुकाबले जीतने होंगे।
भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा था। स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बीच मैच से बाहर हो गए थे। मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए चयनकर्ताओं ने उनकी जगह एक खतरनाक गेंदबाज को चुना है। ये वही गेंदबाज है जिसकी गेंद से 10 साल पहले घरेलू मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की दर्दनाक मौत हो गई थी।
ऑस्ट्रेलिया टीम में सीन एबॉट की एंट्री
हम बात कर रहे तेज गेंदबाज सीन एबॉट की जिन्हें भारत के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्कॉड में शामिल किया गया है। 2014 में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान हुए एक मैच में सीन एबॉट की एक तीखी बाउंसर फिलिप ह्यूज के सिर पर लगी थी और वो बुरी तरह घायल हो गए थे। करीब तीन दिनों तक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ने के बाद उनकी मौत हो गई जिससे पूरा क्रिकेट जगत हिल गया था। खुद सीन एबॉट भी इस घटना के बाद सदमे में चले गए थे और क्रिकेट में वापसी करने में उन्हें लंबा वक्त लगा था।
सीन एबॉट का करियर
बता दें कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। यही वजह है कि उन्हें मेलबर्न टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। एबॉट ने अभी तक 26 ODI में 29 विकेट और 20 T20I में 26 विकेट चटकाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सीन एबॉट ने 87 मैचों में 261 विकेट हासिल किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम में 3 बदलाव
भारत के खिलाफ बाकी बचे 2 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं। ओपनर नाथन मैकस्वीनी का पत्ता कट चुका है और उनकी जगह युवा सनसनी सैम कोंस्टस को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बॉक्सिंग डे टेस्ट में कोंस्टस का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद टीम में सीन एबॉट के साथ-साथ जाय रिचर्डसन को भी बैकअप के तौर पर रखा गया है।
Updated 12:17 IST, December 21st 2024