पब्लिश्ड 15:47 IST, August 22nd 2024
जो नहीं कर पाए बाबर-रिजवान, पाकिस्तान के सऊद शकील ने किया वो कारनामा, एक झटके में तोड़े कई रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान के सऊद शकील ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। सऊद ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए। ये कारनामा शकील ने महज 20 टेस्ट पारियों में कर दिखाया।
PAK vs BAN 1st Test Match: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में जहां पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। दूसरे दिन पाकिस्तान की पारी को सैम आयुब और सऊद शकील (Saud Shakeel) ने आगे बढ़ाया।
पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान के सऊद शकील ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किया। सऊद ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा शकील ने महज 20 टेस्ट पारियों में कर दिखाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बैटर सईद अहमद के 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
सऊद शकील ने जड़ा शतक
पाकिस्तान और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। महज 16 रन के अंदर उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए। जिसमें अब्दुल शफीक, कप्तान शान मसूद और बाबर आजम का नाम शामिल था। इसके बाद पाकिस्तान की पारी को संभालते हुए सऊद शकील ने पहले अपना अर्द्धशतक पूरा किया उसके बाद शतक और पहले टेस्ट के दूसरे दिन वे 141 रन बनाकर आउट हुए।
सऊद शकील ने की सईद अहमद की बराबरी
इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवरटन वीकस के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे उन्होंने 12 पारी में हासिल किया। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज विनोद कांबली हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड 14 पारियों में बनाया था। विनोद कांबली ने भारतीय टीम के लिए कुल 17 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 21 पारियों में 54.2 की औसत से 1084 रन बनाए। उनके नाम 4 शतक, 2 दोहरा शतक, और 3 अर्धशतक भी हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले पाकिस्तानी बैटर
- सऊद शकील - 20 पारी
- सईद अहमद - 20 पारी
- सादिक मोहम्मद - 22 पारी
- जावेद मियांदाद - 23 पारी
- तौफीक उमर - 24 पारी
- अब्दुल्लाह शफीक - 24 पारी
- अब्द अली - 24 पारी
अपडेटेड 15:47 IST, August 22nd 2024