पब्लिश्ड 11:51 IST, September 8th 2024
सरफराज ने लिया मुशीर का बदला! छोटे भाई को 0 पर आउट करने वाले गेंदबाज को खूब धोया, एक ओवर में जड़े...
Duleep Trophy IND A vs IND B: इंडिया-ए के खिलाफ पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले मुशीर खान दूसरी इनिंग में शून्य पर आउट हुए।
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच मैच जारी है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 181 रन बनाए। हालांकि, दूसरी इनिंग में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इंडिया-ए के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मुशीर को आउट कर बड़ी मछली जाल में फंसाई।
दलीप ट्रॉफी 2024 में सरफराज खान और उनके छोटे मुशीर खान इंडिया-बी की तरफ से खेल रहे हैं। पहली पारी में जब छोटे मियां मुशीर ने शतक जड़ा था तब ड्रेसिंग रूम में मौजूद सरफराज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। वो दोनों हाथ उठाकर झूमते नजर आए थे।
सरफराज ने लिया भाई का बदला!
पहली पारी में मुशीर खान के दमदार शतक के दम पर इंडिया-बी ने स्कोरबोर्ड पर 321 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया-ए ने 231 रन बनाया और पहली पारी के आधार पर इंडिया-बी को 90 रनों की बढ़त मिली। दूसरी इनिंग में भी मुशीर से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आकाश दीप का शिकार बने। छठे ओवर में मुशीर आउट हुए और तीन ओवर बाद ही बड़े भाई सरफराज ने आकाश दीप से बदला ले लिया।
एक ओवर में जड़े 5 लगातार चौके
इंडिया-ए के खिलाफ चल रहे मैच की दूसरी पारी में सरफराज खान आक्रामक मोड में बैटिंग करते दिखे। उन्होंने 36 गेंदों पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली । इस बीच 10वें ओवर में वो भाई मुशीर को शून्य पर आउट करने वाले गेंदबाज आकाश दीप पर टूट के पड़े और लगातार 5 गेंदों पर पांच चौके जड़कर सनसनी मचा दी। सरफराज हर गेंद को बाउंड्री के पार भेज रहे थे और आकाश दीप को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें और क्या नहीं।
Duleep Trophy: रोमांचक मोड़ पर India-A vs India-B मैच
बेंगलुरू में खेला जा रहा इंडिया-ए बनाम इंडिया-बी मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंडिया-बी ने चौथे यानि आखिरी दिन इंडिया-ए के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इस टारगेट को हासिल करने के इरादे से खेल रही है, हालांकि इस दौरान उन्होंने दो विकेट खो दिए। ओपनर मयंक अग्रवाल 3 और रियान पराग 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने।
अपडेटेड 11:51 IST, September 8th 2024