sb.scorecardresearch

Published 16:29 IST, February 15th 2024

सरफराज खान की जर्सी नंबर 97 की कहानी है बेहद रोमांचक, पिता नौशाद खान से है स्पेशल कनेक्शन

IND vs ENG 3rd Test: सरफराज खान मैदान पर जर्सी नंबर 97 पहनकर खेलने उतरे। सरफराज खान के जर्सी नंबर से उनके पिता नौशाद खान का स्पेशल कनेक्शन है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
IND vs ENG: Sarfaraz Khan's moment with father
IND vs ENG: Sarfaraz Khan's moment with father | Image: BCCI

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग में कई अहम बदलाव किए गए। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की ओर से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला।

टीम इंडिया में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप दी गई। आपको बता दें कि सरफराज खान मैदान पर जर्सी नंबर 97 पहनकर खेलने उतरे। सरफराज खान के जर्सी  नंबर से उनके पिता नौशाद खान का स्पेशल कनेक्शन है, क्या है ये कनेक्शन आइए जानते हैं-

डेब्यू कैप मिलने के बाद से भावुक हुए सरफराज के पिता

सरफराज को डेब्यू टेस्ट की कैप मिलने के बाद उनके पिता इमोशनल हो गए। नौशाद खान ने अपने बेटे को गले लगा लिया और आंसू नहीं रोक पाए। इस दौरान सरफराज की वाइफ भी मौजूद थीं। सरफराज के पिता नौशाद मैच शुरू होने के बाद कमेंट्री बॉक्स में पहुंच गए. यहां उन्होंने सरफराज के जर्सी नंबर की स्टोरी शेयर की। इसके साथ-साथ उन्होंने कुछ और दिलचस्प बातें भी बताईं।

जर्सी नंबर 97 से क्या है पिता नौशाद का कनेक्शन ?

दरअसल सरफराज ने अपने पिता के नाम पर ही जर्सी नंबर रखा है। सरफराज के पिता नौशाद खान ने कमेंट्री बॉक्स से बताया कि यह फैसला सरफराज का ही है। उन्होंने जर्सी नंबर 97 रखा है. 9 से नौ और 7 से साद (नौशाद)। उन्होंने इस तरह अपने पिता को सम्मान दिया है। सरफराज के भाई मुशीर भी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में 97 नंबर की जर्सी पहनकर ही खेल रहे थे।

सरफराज खान का करियर अब तक शानदार रहा है। उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 3912 रन बनाए हैं। इस दौरान 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। सरफराज के साथ राजकोट टेस्ट के लिए ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया गया है। ध्रुव का करियर भी अभी तक अच्छा रहा है। उन्होंने डोमेस्टिक में शानदार परफॉर्म किया है।

यह भी पढ़ें- सरफराज खान के पिता को रोते देख रोहित शर्मा की आंखें हुई नम, लगाया गले फिर... दिल जीत गए कप्तान - Republic Bharat

Updated 16:34 IST, February 15th 2024