sb.scorecardresearch

Published 13:29 IST, December 4th 2024

सारा तेंदुलकर के इस कदम से पिता सचिन का सीना गर्व से हुआ चौड़ा, लंदन की डिग्री का भारत में इस्तेमाल

सचिन तेंदुलकर लंबे समय ये एक फाउंडेशन चला रहे हैं जिसका नाम भी उन्होंने अपने नाम पर रखा है। अब उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी इस फाउंडेशन से जुड़ गई हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Sachin Tendulkar and Sara Tendulkar
Sachin Tendulkar and Sara Tendulkar | Image: Instagram

Sachin Tendulkar Daughter Sara Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बुधवार, 4 दिसंबर को सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अपनी बेटी के बारे में बड़ी गुड न्यूज शेयर की। सचिन तेंदुलकर लंबे समय ये एक फाउंडेशन चला रहे हैं जिसका नाम भी उन्होंने अपने नाम पर रखा है।

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अब इस फाउंडेशन से जुड़ गई हैं। सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि सारा तेंदुलकर हमारे फाउंडेशन को डायरेक्टर के तौर पर जॉइन कर रही हैं।

सारा तेंदुलकर ने पिता का सीना किया गर्व से चौड़ा

सारा तेंदुलकर ने अपनी मास्टर डिग्री भी लगभग इसी फाउंडेशन से जुड़े कार्यों में हासिल की है। भारतीय लीजेंड को उम्मीद है कि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर STF फाउंडेशन की तरफ से बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए खेल, स्वास्थ्य, और शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएंगी।

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर शेयर की खबर

इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सारा तेंदुलकर को लेकर लिखा, “मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरी बेटी सारा तेंदुलकर एसटीएफ (सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन) में डायरेक्टर के रूप में शामिल हो गई हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। जब वह खेल, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की इस यात्रा पर निकल पड़ीं, तो यह इस बात की याद दिलाता है कि वैश्विक शिक्षा कैसे पूर्ण चक्र में आ सकती है।”

सारा तेंदुलकर बनीं डायरेक्टर

सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। यह डिग्री उन्हें समाज में स्वास्थ्य और न्यूट्रीशन से जुड़े मुद्दों पर काम करने के लिए एक मजबूत आधार देती है। अब सारा अपने इस ज्ञान को धरातल पर लागू करने की कोशिश करती नजर आएंगी।

सचिन और अंजलि ने की फाउंडेशन की शुरुआत

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की शुरुआत सचिन और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने सितंबर 2019 में की थी। यह फाउंडेशन लोगों, संस्थानों और संसाधनों को जोड़कर समाज में बदलाव लाने के लिए काम करता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का बेहतर भविष्य बनाना है। इस संस्था के लिए सारा काम करती रही हैं, लेकिन अब डायरेक्टर बनाए जाने से उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- जब पूरी दुनिया ने पृथ्वी शॉ को छोड़ा अकेला, इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने दी सलाह- सोशल मीडिया से...

Updated 13:36 IST, December 4th 2024