Published 08:51 IST, November 16th 2024
संजू का 'खूनी छक्का', फीमेल फैन के गाल पर लगी बॉल; रोता देख बीच मैदान सैमसन ने मांगी माफी- VIDEO
मैच के दौरान संजू सैमसन ने एक ऐसा छक्का जड़ा जो स्टैंड्स में बैठी एक महिला फैन के चेहरे पर जा लगा। शॉट इतना तेज था कि गेंद चेहरे पर लगते ही फीमेल फैन रोने लगी।
Sanju Samson Six: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चार मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत हासिल की। चौथे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन और तिलक वर्मा के तूफानी नाबाद शतक की बदौलत भारत साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हराने में कामयाब रहा।
मैच के दौरान संजू सैमसन ने एक ऐसा छक्का जड़ा जो स्टैंड्स में बैठी एक महिला फैन के चेहरे पर जा लगा। संजू का ये सिक्स इतना घातक और जोरदार था कि उस महिला का जबड़ा ही टूट गया और वो स्टैंड्स में फूट-फूटकर रोने लगी। सोशल मीडिया पर संजू के इस छक्के और महिला के चोटिल होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
संजू सैमसन का नाबाद शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के लगाए। मैच के दौरान संजू सैमसन से अमजाने में एक गलती हो गई जिसके लिए उन्होंने तुरंत बीच मैदान में माफी मांगी।
सैमसन के शॉट से चोटिल हुई महिला फैन
संजू के एक शॉट पर उनकी महिला फैन चोटिल हो गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संजू सैमसन एक हवाई शॉट लगाते हैं। संजू की यह गेंद पवेलियन में बैठी एक फैन के चेहरे पर जाकर लगती है। इसके बाद फैन फूट-फूटकर रोने लगती है। हालांकि, संजू ने तुरंत ही उस फैन से माफी मांगी और उनका हालचाल जाना। वीडियो में महिला फैन की हालत देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैमसन का ये शॉट काफी तेज था।
सैमसन ने मांगी माफी
दर्द के कारण इस फैन की चीख निकल गई लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी मदद की। उसी दौरान उनके चेहरे पर ‘आइस पैक’ लगाया गया, जिसने दर्द को कम करने में कुछ मदद की।
तिलक और सैमसन के बीच शानदार साझेदारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में संजू सैमसन या तो शतक लगाए या डक पर ही आउट हो गए। पहले टी20 मुकाबले में संजू सैमसन के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली थी और उसके बाद अब चौथे टी20 में सैमसन का नाबाद शतक। सैमसन के साथ तिलक वर्मा ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया। तिलक ने 41 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और संजू के साथ मिलकर 210 रन की नाबाद साझेदारी की, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 283 रन बना दिए।
भारत ने सीरीज को 3-1 से जीत
भारत ने चौथे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हारकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की। साउथ अफ्रीका की ये टी20 में सबसे बड़ी हार रही। लगातार दो टी20 में शतक लगाने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ये भी पढ़ें- 283 रन और 23 छक्के... तिलक-सैमसन ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, बनाया T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड | Republic Bharat
Updated 08:51 IST, November 16th 2024