Published 21:27 IST, October 12th 2024
दशहरा पर संजू सैमसन का धूम धड़ाका, शानदार शतक ठोक दिखाया Biceps, सूर्या-गंभीर का रिएक्शन VIRAL
Sanju Samson T20I Hundred: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन ने शानदार शतक ठोका। संजू ने 47 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली।
Sanju Samson T20I Hundred: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन ने बैटिंग से तहलका मचा दिया। देशभर में दशहरा की धूम के बीच संजू ने बल्ले से तबाही मचाते हुए फैंस का दिल जीत लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40 गेंदों का सामना करते हुए अपने T20I करियर का पहला शतक जड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में चल रहे मैच में संजू सैमसन ने सेंचुरी ठोकने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया वो तेजी से वायरल हो रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन को बतौर ओपनर इस्तेमाल किया जा रहा है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के फैसले को सही साबित करते हुए राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन ने तूफानी शतक जड़कर सनसनी मचा दी। संजू सैमसन ने 236.17 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 47 गेंदों पर 111 रनों की करिश्माई पारी खेली जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल हैं।
संजू सैमसन ने ऐसे मनाया जश्न
टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक ठोकने के बाद संजू सैमसन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 40 गेंदों पर सेंचुरी जड़ने के बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो अपना बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं। दूसरी छोर पर खड़े कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी संजू के इस अंदाज का आनंद लिया और हंसते दिखे।
संजू के शतक से गदगद हुए गंभीर
संजू सैमसन यूं तो कई सालों से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक वो पहचान नहीं बनाई है जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जब संजू ने शतक जड़ा तो डगआउट में मौजूद गौतम गंभीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो अपनी सीट से उठकर संजू के लिए ताली बजाते दिखे।
भारत ने बनाया T20I का अपना बेस्ट स्कोर
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 297 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। T20I में ये भारत का सर्वाधिक टोटल है। वहीं ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है जिन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 2023 में 314 रन बनाया था।
इसे भी पढ़ें: हर्षित राणा को हुआ बुखार तो KKR ने ली राहत की सांस, रिटेंशन से पहले दूर हुई टेंशन! ये है बड़ी वजह
Updated 21:27 IST, October 12th 2024