sb.scorecardresearch

Published 13:52 IST, November 19th 2024

सैमसन का जर्सी नंबर से गजब कनेक्शन! अपनाया रोहित वाला फॉर्मूला तो चमकी किस्मत, जानें पूरा मामला

संजू सैमसन 2015 से लेकर 2023 तक कई बार टीम इंडिया से अंदर-बाहर रहे। इस बीच उन्होंने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
sanju samson and rohit sharma jersey number connection
संजू सैमसन और रोहित शर्मा के जर्सी नंबर का कनेक्शन | Image: BCCI

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए T20 सीरीज में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया। संजू दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 3 T20I शतक ठोका है। उन्होंने पहले हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में सेंचुरी जड़ी और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शृंखला में दो शतक जड़कर सनसनी मचा दी। संजू सैमसन एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनकी टैलेंट पर किसी ने सवाल नहीं उठाया, लेकिन 2015 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले संजू की किस्मत 2024 में चमकी है।

संजू सैमसन 2015 से लेकर 2023 तक कई बार टीम इंडिया से अंदर-बाहर रहे। ये सच है कि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन हकीकत ये भी है कि जितने भी मौके मिले उन्होंने उसका फायदा नहीं उठाया। संजू सैमसन किस स्तर के बल्लेबाज हैं उसकी झलक पिछले दो महीनों से देखने को मिल रही है। क्रिकेट में मेहनत के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए किस्मत का साथ होना भी जरूरी है। इसी बीच एक दिलचस्प संयोग सामने आया है और ये बदलाव संजू के लिए बेहद हिट साबित हो रहा है।

संजू सैमसन का जर्सी नंबर से कनेक्शन!

संजू सैमसन ने जब भारत के लिए डेब्यू किया था तब उनका जर्सी नंबर 14 हुआ करता था। दाएं हाथ के बल्लेबाज शुरुआत से ही बेहद टैलेंटेड थे लेकिन कभी फॉर्म ने साथ नहीं दिया तो कभी किस्मत ने। संजू आईपीएल में रन बनाते रहे लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वो पहचान नहीं बना सके जिसकी उम्मीद थी। अब वो भारत के लिए 9 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते हैं। उन्होंने जब से ये बदलाव किया है उनके तारें चमक गए हैं। मेहनत के साथ किस्मत का मिलन हुआ है और वो एक के बाद एक शानदार पारी खेलकर बता रहे हैं कि वो किस दर्जे के खिलाड़ी हैं।

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

बता दें कि 30 वर्षीय संजू सैमसन ने अभी तक भारत के लिए 16 ODI और 37 T20I खेला है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से वो टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने इस साल अपने प्रदर्शन से बिल्कुल निराश नहीं किया है। टी20 इंटरनेशनल में संजू सैमसन ने 27.93 की औसत और 155.17 की स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।

रोहित ने भी अपनाया था ये फॉर्मूला

बता दें कि टीम इंडिया के टेस्ट और ODI कप्तान रोहित शर्मा और संजू सैमसन की जर्सी नंबर में स्पेशल कनेक्शन है। हिटमैन का जर्सी नंबर 45 है। 4 और 5 को जोड़ने से 9 होता है और संजू का जर्सी नंबर 9 है। जब रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब उनका जर्सी नंबर 77 हुआ करता था। अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में वो उतने हिट नहीं हुए थे लेकिन '45' नंबर जर्सी पहनने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी साल रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी बनी।  

इसे भी पढ़ें: World Cup: 19 नवंबर को रोहित के साथ रोया पूरा भारत, अगली सुबह उनके साथ जो हुआ जान हो जाएंगे हैरान

Updated 13:52 IST, November 19th 2024