Published 16:22 IST, August 29th 2024
स्टार क्रिकेटर को लेकर संजय मांजरेकर ने BCCI पर उठाए सवाल, रोहित-विराट-बुमराह को लेकर रखा आंकड़ा
BCCI ने सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को घरेलू क्रिकेट से आराम दिया है। बोर्ड का ये फैसला संजय मांजरेकर को रास नहीं आया।
Duldeep Trophy: श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया इस समय रेस्ट मोड पर है। सितंबर में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट और इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई के निर्देशानुसार भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं।
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को घरेलू क्रिकेट से आराम दिया है। BCCI का ये फैसला शायद पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर को पसंद नहीं आया है। संजय मांजरेकर ने एक्स पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की जिसके बाद से फैंस ने उनको घेरना शुरु कर दिया।
कब शुरु होगी दलीप ट्रॉफी?
5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024-25 का पहला राउंड शुरु होने वाला है। दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे बड़े नाम हिस्सा लेने जा रहे हैं। पहले खबरें थीं कि इस बार दलीप ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी हिस्सा लेना पड़ सकता है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ, रोहित और विराट के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी दलीप ट्रॉफी से ब्रेक मिला।
संजय मांजरेकर ने रोहित-कोहली-बुमराह पर साधा निशाना
संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया है कि भारत के स्टार क्रिकेटर तकरीबन 60% मैच ही खेलते हैं। इसलिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में उतरना चाहिए था। संजय मांजरेकर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत ने पिछले 5 साल में 249 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा ने इनमें से 59% और विराट कोहली 61% मैच ही खेले हैं। जसप्रीत बुमराह ने तो 34% मैच ही खेले हैं। मुझे लगता है कि इन तीनों खिलाड़ियों को काफी रेस्ट मिलता है। इसलिए इन्हें भी दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता था।’
फैंस ने मांजरेकर को घेरा
संजय मांजरेकर के इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने मांजरेकर के इस पोस्ट पर ताना करते हुए लिखा, मुझे आपका बैटिंग स्टाइल बहुत पसंद है। 15-35 रन बनाने के लिए आपको कितना संघर्ष करना पड़ता था और उसके बाद आप आउट हो जाते थे।
मांजरेकर से पहले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। सुनील गावस्कर का मानना है कि सिंतबर में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें रोहित, विराट और बुमराह बिना किसी रेड बॉल मैच प्रैक्टिस के खेलने उतरेंगे।
Updated 16:22 IST, August 29th 2024