पब्लिश्ड 12:23 IST, January 17th 2025
सानिया के पूर्व पति शोएब मलिक ने फिर शेयर की शादी की रोमांटिक तस्वीर, होने लगी तलाक की चर्चा
शोएब मलिक आज यानि 17 जनवरी, 2025 को अपनी तीसरी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। पिछले साल उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह किया था।
Shoaib Malik-Sana Javed Marriage Anniversary: पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक आज यानि 17 जनवरी, 2025 को अपनी तीसरी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। पिछले साल उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ निकाह किया था। भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से अलग होने के बाद से ही शोएब मलिक सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर रहते हैं। यही वजह है कि जब उन्होंने शादी की सालगिरह पर बेगम सना जावेद के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें लगाई तो फैंस ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए।
पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने सना को शादी की पहली सालगिरह पर सना को खुश करने के लिए रोमांटिक लाइन भी लिखी। उन्होंने रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सालगिरह मुबारक हो माई लव, तुम्हारे साथ जिंदगी खूबसूरत है... लव यू हीरो।
शोएब मलिक-सना जावेद की पहली सालगिरह
जब पिछले साल की शुरुआत में ये खबर आई थी कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया है तो फैंस को बड़ा झटका लगा था। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी मलिक को खूब खरी-खोटी सुनाई गई थी। अब जब उन्होंने एक साल बाद अपनी सालगिरह पर उन यादों को फिर से ताजा किया है तो फैंस गुस्सा हो गए हैं और कमेंट्स के जरिए उनकी क्लास लगा रहे हैं। ज्यादातर फैंस ये बोल रहे हैं कि अगली शादी कब कर रहे? फिर तलाक होने वाला है क्या?
शोएब मलिक पर क्यों भड़के फैंस
बता दें कि शोएब मलिक ने साल 2010 में भारत कि स्टार महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी कि थी। ये उनका दूसरा निकाह था। उस समय भी दोनों कि प्रेम कहानी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। फिर जब दोनों का तलाक हुआ तो सानिया के फैंस मलिक की क्लास लगाने लगे। अब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सना के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर फैंस के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है और यही वजह है कि उनके पोस्ट पर फैंस उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
अपडेटेड 12:23 IST, January 17th 2025