पब्लिश्ड 11:04 IST, January 6th 2025
सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक ने तोड़ा एक और रिश्ता, अब चौथे 'पार्टनर' की तलाश, जानें पूरा मामला
सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक ने एक और रिश्ता तोड़ने का फैसला किया है और वो अब नए पार्टनर की तलाश में हैं। जानें पूरा मामला।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी वो अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियां बटोरते हैं तो कभी क्रिकेट के मैदान पर विवादों से उनका रिश्ता जुड़ता है। अब जब बात रिश्ते की हो ही गई है तो बता दें कि शोएब मलिक ने एक और रिश्ता तोड़ दिया है और अपने चौथे पार्टनर की तलाश में हैं। बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर ने साल 2024 में भारत की पूर्व स्टार टेनिस महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से रिश्ता तोड़ा था और दोनों का तलाक हुआ था।
सानिया से तलाक के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल सना जावेद के साथ निकाह किया। ये तो हुई निजी जिंदगी की बात लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में भी शोएब ने एक टीम से नाता तोड़ने का फैसला किया है। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 से पहले उन्होंने अपना नाम ड्राफ्ट लिस्ट में डालकर सबको हैरान कर दिया।
शोएब मलिक ने तोड़ा कराची किंग्स से रिश्ता
शोएब मलिक की उम्र भले ही 43 साल हो चुकी है लेकिन क्रिकेट खेलने की ललल उनमें अभी भी बरकरार है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान दुनियाभर के अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हैं। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। PSL के अगले संस्करण से पहले मलिक ने कराची किंग्स से रिश्ता तोड़ लिया है। उन्होंने अपना नाम ड्राफ्ट लिस्ट में डाला और अब पीएसएल में उन्हें चौथे पार्टनर यानि चौथी टीम की तलाश है।
PSL में 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं शोएब मलिक
आपको बता दें कि पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक पिछले 2 सालों से कराची किंग्स के साथ थे, लेकिन अब उन्होंने बड़ा दांव खेलने का मन बनाया है। 43 की उम्र में भी उन्होंने ये रिस्क लिया है कि ऑक्शन में उन्हें कोई और टीम खरीदे। शोएब मलिक PSL में 3 टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने कराची किंग्स से पहले पेशावर जाल्मी और मुल्तान सुल्तान का प्रतिनिधित्व किया है।
शोएब मलिक और सानिया का हुआ था तलाक
बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने साल 2010 में सानिया मिर्जा के साथ दूसरा निकाह किया था। ये रिश्ता 14 सालों तक चला और फिर पिछले साल दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया। सानिया-शोएब का एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान है।
इसे भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान को फॉलोऑन देकर फंसी साउथ अफ्रीका, बाबर-मसूद ने किया करिश्मा! बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
अपडेटेड 11:04 IST, January 6th 2025