sb.scorecardresearch

Published 08:47 IST, December 26th 2024

Sam Konstas ने डेब्यू मैच में खेली तूफानी फिफ्टी, लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर बनाए 112 रन

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया जिसकी मदद से भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 112 रन बना लिये ।

Follow: Google News Icon
  • share
Konstas ready for Bumrah challenge
Konstas ready for Bumrah challenge | Image: AP

Sam Konstas Fifty: टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया जिसकी मदद से भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 112 रन बना लिये ।

उन्नीस वर्ष के कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाकर साबित कर दिया कि उन्हें अंतिम एकादश में रखने का फैसला कितना सही था । इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।

कोंस्टास ने अनुभवी उस्मान ख्वाजा (नाबाद 38) के साथ 89 रन की साझेदारी की । लंच के समय ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर खेल रहे थे । शुरूआत में कोंस्टास को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेलने में दिक्कत आई लेकिन पहले कुछ रन बनाने के बाद वह लय में आ गए ।

बेखौफ खेल दिखाते हुए उन्होंने बुमराह को रिवर्स स्वीप लगाकर चौका जड़ा और फिर मिड आन पर छक्का लगा दिया । इसके बाद उन्होंने थर्डमैन पर चौका लगाया । बुमराह को टेस्ट क्रिकेट के पहले ही स्पैल में पहली बार दो छक्के पड़े हैं ।

मोहम्मद सिराज जब गेंदबाजी पर आये तो दर्शकों ने काफी हूटिंग की क्योंकि उन्होंने कोंस्टास पर उसकी अपारंपरिक बल्लेबाजी शैली के लिये छींटाकशी की थी । कोंस्टास ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये । भारतीय तेज गेंदबाजों में सिर्फ आकाशदीप किफायती रहे जिन्होंने छह ओवर में 15 रन दिये । सिराज ने या तो बहुत फुललैंग्थ गेंद डाली या शॉर्टपिच गेंद फेंकी ।

साझेदारी टूटती नहीं देख भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 16वें ओवर में रविंद्र जडेजा को गेंद सौंपी जिन्होंने कोंस्टास को पगबाधा आउट करके कप्तान के फैसले को सही साबित किया । खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों ने पवेलियन लौटते कोंस्टास का खड़े होकर अभिवादन किया ।

ये भी पढ़ें- बुमराह ने कभी नहीं देखा था ऐसा दिन, 19 साल के कोंस्टास ने ऐसा क्या कर दिया? जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर सके

Updated 08:47 IST, December 26th 2024