पब्लिश्ड 07:14 IST, January 4th 2025
आखिरी ओवर का ड्रामा! कोंस्टास ने ऐसा क्या किया जो आगबबूला हुए बुमराह? सजा ख्वाजा को दिया, पंत ने किया खुलासा
BGT के आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह-कोंस्टास के बीच भयंकर विवाद देखने को मिला। इस मुद्दे पर जब ऋषभ पंत से सवाल किया गया तो उनका जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए।
Konstas-Bumrah Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले ही दिन आखिरी ओवर में सैम कोंस्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच एक बार फिर भयंकर विवाद देखने को मिला। पहले दिन का खेल खत्म होने वाला था तभी बुमराह और उस्मान ख्वाजा के बीच कुछ बहसबाजी देखने को मिली जिसमें बीच में सैम कोंस्टास कूद पड़े।
कोंस्टास के बिना बात के बीच में पड़ने की आदत को देखकर जसप्रीत बुमराह अपना होश गंवा बैठे और उनको किछ-कुछ बोलने लगे। इसके बाद ओवर की और दिन की आखिरी गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस बीच टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि आखिरी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत के पीछे क्या वजह थी?
बुमराह-कोंस्टास के बीच हुई भिड़ंत
सिडनी टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी तब शुरु हुई जब पहले दिन का स्टंप्स होने में बस 15 मिनट बचा था। तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह पूरी तरह से गेंद फेंकने के लिए तैयार थे लेकिन उस्मान ख्वाजा अपने क्रीज से हट गए। एकबार के लिए ऐसा लगा कि ख्वाजा ने ऐसा इसलिए किया ताकि थोड़ी देरी हो सके और भारत एक और ओवर न कर सके।
क्या था पूरा मामला?
इस चीज पर बुमराह ने आपत्ति जताई और उसके जवाब में कोंस्टास ने पीछे मुड़ कर बुमराह को कुछ कहा। बात यहां तक आ गई कि अंपायर को बीच में आना पड़ा। इसके बाद पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से निकल जाती है, जिस पर ख़्वाजा कोई शॉट नहीं लगाते। इसकी अगली और ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह ख्वाजा को स्लिप में कैच आउट करा देते हैं, जिसके बाद बुमराह और भारत के अन्य खिलाड़ी कोंस्टास के सामने जाकर पूरे जोश के साथ जश्न मनाते हैं।
ऋषभ पंत ने इस मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी
ऋषभ पंत ने इस घटना के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि वे थोड़ा समय बर्बाद करना चाहते थे। बुमराह इससे निराश थे और उसी के कारण वो घटना हुई। उनके बीच जो बातचीत हुई मैंने नहीं सुना लेकिन वो लोग नहीं चाहते थे कि हम एक और ओवर करें।” वहीं वेबस्टर ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत के बारे में कहा, “ये दिलचस्प था। मैं रूम में हेडी (ट्रैविस हेड) के पास बैठा था और टीवी पर देख रहा था। पहली गेंद पर उसने (कोंस्टास) क्रीज से बाहर बढ़कर मिडविकेट के ऊपर से शॉट खेला। यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं थी। वह इसी तरह से खेलते हैं।”
“सैमी बहुत आत्मविश्वासी युवा है। यही आजकल के युवा करते हैं। वे आक्रामक हो जाते हैं और खुद को इसी तरह से मैच में सामने लाते हैं। उनके कौशल और प्रतिभा को देखते हुए लगता है कि कल का दिन उनके लिए काफी अच्छा होगा और वह काफी रन बनाएंगें।”
सिडनी टेस्ट का हाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए पहली पारी में 185 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।
अपडेटेड 07:14 IST, January 4th 2025