sb.scorecardresearch

Published 08:15 IST, December 26th 2024

बुमराह ने कभी नहीं देखा था ऐसा दिन, 19 साल के कोंस्टास ने ऐसा क्या कर दिया? जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर सके

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कंगारू खेमे के 19 साल के सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के साथ कुछ ऐसा किया जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर सके।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Jasprit Bumrah and Sam Konstas
Jasprit Bumrah and Sam Konstas | Image: AP

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और एक मैच ड्रॉ हो चुका है। चौथे टेस्ट मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों ने जी जीन लगा दी है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 साल के सैम कोंस्टार ने डेब्यू किया है और डेब्यू मैच में ही उन्हबोंने टीम इंडिया के धुंआधार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ कुछ ऐसा कर दिया तो क्रिकेट के बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर पा रहे थे।

19 साल के बल्लेबाज सैम कोंस्टार ने बुमराह को लिया आड़े हाथ

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं पर ऑस्ट्रेलिया के इस 19 साल के बल्लेबाज सैम कोंस्टार ने मेलबर्न में बुमराह को आड़े हाथों लिया। कोंस्टार ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह के ओवर में वो कर दिखाया जो पिछली 4483 गेंदों में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नहीं हुआ था।

Image

कोंस्टार ने बुमराह के साथ क्या किया?

कोंस्टार ने बुमराह के खिलाफ रिवर्स स्वीप, स्वीप के अलावा विकेट के आगे भी आसानी से रन बनाए। उनके आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज को देखते हुए ये कह पाना मुश्किल था कि वे अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं। काफी समय बाद बुमराह किसी बल्लेबाज के खिलाफ बेबस नजर आ रहे थे। बुमराह के एक ओवर में कोंस्टार ने 14 तो दूसरे में 18 रन ठोके। इन दोनों ओवर के दौरान सैम ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

पारी के 7वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज कोंस्टार ने बुमराह के खिलाफ रिवर्स शॉट के जरिए थर्ड मैन पर छक्का लगाया। टेस्ट क्रिकेट में 3 साल और 4483 गेंद के लंबे समय बाद बुमराह के खिलाफ ये पहला छक्का आया। इस ओवर में कोंस्टार ने 2 चौके भी लगाए थे और 14 रन भी बटोरे। कंगारू खेमे का ये बल्लेबाज यहीं नहीं रुका।

बुमराह के साथ किसी ने नहीं किया था ऐसा

सैम कोंस्टार के खिलाफ जसप्रीत बुमराह 11वें ओवर में फिर से आए। इस बार कोंस्टार ने 2 चौके, 1 छक्के और दो डबल के साथ 18 रन बना डाले। ये जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर था। आज तक उन्होंने इतने रन कभी नहीं दिए थे। यानी इसके साथ ही कोंस्टार बुमराह के खिलाफ टेस्ट में एक ओवर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। बुमराह ने अपने पहले स्पेल में 6 ओवर गेंदबाजी की और उन्होंने 6.30 की इकॉनमी से 38 रन दिए। इस सीरीज में ये उनका अब तक का सबसे महंगा स्पेल रहा।

कोंस्टार ने ठोके 60 रन

मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोंस्टार ने डेब्यू किया और डेब्यू मैच में ही उन्होंने तबाही मचा दी। उन्होंने पहले मुकाबले में ही शानदार पारी खेली और महज 52 गेंद में 50 रन ठोक दिए। कोंस्टार ने 65 गेंद में 60 रन की पारी खेली। इसके बाद रवींद्र जडेजा का शिकार बने।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में सिर्फ 5 बल्लेबाजों से खेल रही टीम इंडिया, स्टार खिलाड़ी बाहर, हैरान कर देगी प्लेइंग XI

Updated 08:15 IST, December 26th 2024