पब्लिश्ड 22:41 IST, January 22nd 2025
खेल, स्वास्थ्य और शिक्षा से प्रभाव डाल रही सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने पांच साल पूरे किये
जरूरतमंदों और कम-विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों का भविष्य को संवारने के साथ उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काम कर रही सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (एसटीएफ) ने बुधवार को अपने पांच साल पूरे होने पर एक छोटा सा जश्न मनाया।
Sachin Tendulkar Foundation: जरूरतमंदों और कम-विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों का भविष्य को संवारने के साथ उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काम कर रही सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (एसटीएफ) ने बुधवार को अपने पांच साल पूरे होने पर एक छोटा सा जश्न मनाया। इस कार्यक्रम में संस्था का साथ देने वाले मित्रों, परिवार, शुभचिंतकों और गैर-लाभकारी साझेदारों का आभार जताने के साथ शुक्रिया किया गया।
इस कार्यक्रम को ‘शाइन ब्राइटर टुगेदर (साथ मिलकर सुधार करें) के विषय (थीम) के साथ मनाया गया जो खेल, स्वास्थ्य और शिक्षा के माध्यम से खासकर बच्चों के जीवन को प्रभावित करने के संस्थान के मूल विचारों से मेल खाती है। हाल ही में फाउंडेशन में निदेशक का पद संभालने वाली सारा तेंदुलकर के लिये यह पहला आधिकारिक कार्यक्रम था।
सारा ने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन ने एक लाख से अधिक युवा जिंदगियों को प्रभावित किया है। मैं उन सभी का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने हम पर विश्वास किया और इस यात्रा को संभव बनाने के लिए हमारे साथ खड़े रहे।’’ इस मौके पर कोल्डप्ले बैंड के क्रिस मार्टिन भी मौजूद थे। उन्होंने मंच पर तेंदुलकर के साथ बातचीत भी की।
फाउंडेशन की यात्रा पर पर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘जब मैं आखिरी बार पवेलियन लौटा, तो मेरे दिमाग में यह अहसास था कि मेरी पारी अभी खत्म नहीं हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने एसटीएफ शुरू करने का फैसला किया और अब हमने अपना काम करते हुए आधा दशक पार कर लिया है। हमारी यात्रा पूरे जोरों पर है और सारा अब आगे बढ़ रही है, मैं मुझे विश्वास है कि एसटीएफ लाखों सपनों को हकीकत में बदलना जारी रखेगी और ऐसा करने वालों को पंख देगी।’’
अपडेटेड 22:41 IST, January 22nd 2025