Published 13:18 IST, August 15th 2024
'जब आज राष्ट्रगान...' स्वतंत्रता दिवस पर भावुक हुए सचिन, ये पोस्ट हर भारतीय को कर देगा इमोशनल
Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और 'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भावुक पोस्ट लिखा है।
Independence Day 2024: भारत आज यानि 15 अगस्त 2024 को आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहयाया और अपने संबोधन में पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और 'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भावुक पोस्ट लिखा है।
मास्टर ब्लास्टर ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि खिलाड़ी सिर्फ वही नहीं हैं जो टीम इंडिया के लिए खेलते हैं, हर भारतीय जो ईमानदारी से अपना काम करता है वह टीम इंडिया का खिलाड़ी है।
स्वतंत्रता दिवस पर सचिन का भावुक पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ी अकेले नहीं हैं। हर भारतीय जो ईमानदारी से अपना काम करता है वह टीम इंडिया के लिए प्रमुख खिलाड़ी है। इसलिए, जब आज राष्ट्रगान बजता है, तो जान लें कि यह आपके लिए है और मुझे आशा है कि जब भी मैं भारत के लिए खेलने के लिए बाहर निकलता हूं तो आपको वैसा ही महसूस होगा जैसा मैंने इसे सुनकर महसूस किया था। सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ओलंपिक मेडलिस्ट श्रीजेश और नीरज ने भी दी बधाई
हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय हॉकी टीम के गोल कीपर श्रीजेश ने भी फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, ''आप सभी को यादगार स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना आपके दिल को गर्व से भर दे। भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
Updated 13:21 IST, August 15th 2024