sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:37 IST, January 18th 2025

'सचिन तेंदुलकर से बड़ा है कोई... इंडियन क्रिकेट में बॉलीवुड कल्चर ठीक नहीं', संजय मांजरेकर ने किसे लगाई लताड़?

बीजीटी में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद से क्रिकेट दिग्गजों ने टीम में सुपरस्टार कल्चर को खत्म करने की बात कही। जिसपर संजय मांजरेकर ने अपनी राय व्यक्त की।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Sachin Tendulkar don't have personal bodygaurd Sanjay Manjrekar talk on superstar culture in India
Sachin Tendulkar don't have personal bodygaurd Sanjay Manjrekar talk on superstar culture in India | Image: Instagram

Sanjay Manjrekar, Sachin Tendulkar, Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा।

सीरीज में करारी हार झेलने के बाद से भारतीय खिलाड़ियों को क्रिकेट दिग्गजों द्वारा कड़ी आलोचना का शिकार भी होना पड़ा। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि टीम इंडिया से सुपरस्टार कल्चर खत्म होना चाहिए और हर खिलाड़ी को अपनी फॉर्म सुधारने के लिए रणजी खेलना चाहिए। अब इस मुद्दे पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने अपनी राय व्यक्त की है और बिना नाम लिए विराट कोहली पर तंज कसा है।

संजय मांजरेकर ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देकर विराट कोहली पर मारा तंज

संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा, 'मास्टर ब्लास्टर एक बड़े स्टार होने के बावजूद हर जगह अपने बॉडीगार्ड के साथ नहीं जाते थे। भारतीय क्रिकेट टीम की मौजूदा कल्चर बॉलीवुड की तरह हो गया है। स्टार खिलाड़ी अपने बॉडीगार्ड के साथ चलते हैं।'

Uploaded image

भारतीय टीम का माहौल बॉलीवुड जैसा हो गया है: संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने आगे कहा, 'भारतीय टीम का मौजूदा कल्चर कुछ हद तक बॉलीवुड की तरह हो गया है। मुझे उम्मीद है कि इन नियमों के बाद भारतीय क्रिकेट वैसा ही बना रहे जैसा की पहले वास्तव में था।' इसके अलावा मांजरेकर का मानना है कि किसी टूर पर परिवार के साथ रहने से टीम के माहौल और जुड़ाव में कोई मदद नहीं मिलती है।

बीसीसीआई ने जारी की नई गाइडलाइन

आपको बता दें कि BCCI ने अपने नए नियमों में खिलाड़ियों पर कई तरह की पाबंदी लगाई है। खास तौर से टीम के अनुशासन और यूनिटी बनाए रखने के लिए सभी खिलाड़ी एक साथ ट्रैवल करेंगे। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल असिस्टेंट की तरह कोई स्टाफ नहीं रखेगा और खिलाड़ी सीरीज या मैच जल्दी खत्म होने के बाद टीम का साथ नहीं छोड़ पाएंगे।

ये भी पढ़ें- रोहित ने भरी हामी लेकिन विराट कोहली के साथ इस स्टार बल्लेबाज ने रणजी खेलने से किया इंकार, क्या है वजह?

अपडेटेड 21:37 IST, January 18th 2025