sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:42 IST, January 10th 2025

SA20: 12 गेंद पर 25 रन... गेंदबाजी में 5 विकेट, काव्या मारन की टीम को इस अनजान खिलाड़ी ने किया बर्बाद

SA20: MI के एक अनजान खिलाड़ी ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और MI केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हरा दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
sa20 Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town match highlights
MI केप टाउन बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप मैच | Image: @MICapeTown/x

SA20, Sunrisers Eastern Cape vs MI Cape Town: IPL पर आधारित साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के तीसरे संस्करण का आगाज हो चुका है। गुरुवार को हुए ओपनिंग मैच में दो बार की चैंपियन टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सामना MI केप टाउन से हुआ। गबेरहा में खेले गए मुकाबले में काव्या मारन की टीम को पहली बार MI केप टाउन के खिलाफ हार का स्वाद चखना पड़ा। MI के एक अनजान खिलाड़ी ने मैच में शानदार प्रदर्शन कर महफिल लूट ली और राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हरा दिया।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। MI केप टाउन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने महज 42 रनों पर तीन विकेट खो दिए। इसके बाद 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। ब्रेविस ने 29 गेंदों पर 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली। आखिरी ओवरों में ऑलराउंडर डेलानो पोटगीटर ने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 12 गेंदों पर 25 रन बनाए। उन्होंने पारी की अंतिम ओवर में मार्को जेनसन की जमकर पिटाई की और MI केप टाउन का स्कोर 174 तक पहुंचा दिया।

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में छाए पोटगीटर

बल्ले से जलवा दिखाने के बाद पोटगीटर ने गेंद से धमाका किया और 5 विकेट लेकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। डेलानो पोटगीटर ने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

डेवाल्ड ब्रेविस को देख आई डिविलियर्स की याद

'बेबी एबी' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने SAT20 2025 के ओपनिंग मैच में अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली। उन्होंने 57 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के और 2 चौके जड़े। वो जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे उसे देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद ताजा हो गई।

SAT20 में आज किसका मैच?

SAT20 2025 में आज (शुक्रवार) को डरबन सुपर जायंट्स का सामना  प्रिटोरिया कैपिटल्स से होगा। फैंस की नजर आईपीएल 2025 से पहले 23 करोड़ में  रिटेन किए गए सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर रहेगी।

डरबन सुपर जायंट्स की टीम: ब्रैंडन किंग, क्विंटन डी कॉक (WK), केन विलियमसन, हेनरिक क्लासेन, जेसन स्मिथ, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज (C), जे जे स्मट्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, वियान मुल्डर, नवीन-उल-हक, ब्राइस पार्सन्स, नूर अहमद, शमर जोसेफ, क्रिस्टोफर किंग, जूनियर डाला, प्रेनेलन सुब्रायेन, क्रिस वोक्स

प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम: काइल वेरिन, रहमानुल्लाह गुरबाज़, कीगन लायन कैचेट (WK), रिले रोसौव (C), स्टीव स्टोक, विल स्मीड, विल जैक, मार्केस एकरमैन, काइल सिमंड्स, जेम्स नीशम, सेनुरान मुथुसामी, तियान वान वुरेन, ईथन बॉश, मिगेल प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, डेरिन डुपाविलॉन, लियाम लिविंगस्टोन, वेन पार्नेल

इसे भी पढ़ें: अब पति नहीं रहे युजवेंद्र चहल... धनश्री से तलाक की खबर पर खुद लगाई मुहर? अजीबोगरीब पोस्ट वायरल

अपडेटेड 09:42 IST, January 10th 2025