sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:35 IST, January 19th 2025

SA20: MI केप टाउन और पार्ल रॉयल्स ने अपने-अपने मैच जीते, रूट ने बनाए 92 रन

एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स ने लक्ष्य का अच्छी तरह से पीछा करते हुए यहां एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की।

Follow: Google News Icon
  • share
joe root
joe root | Image: AP

एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स ने लक्ष्य का अच्छी तरह से पीछा करते हुए यहां एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की। एमआाई केप टाउन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया।

जॉबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसी के 61 रन की मदद से पांच विकेट पर 172 रन बनाए। डु प्लेसी ने इस दौरान अपने टी20 करियर के 11,000 रन पूरे किये। वह इस प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी हैं।

उनकी यह पारी हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी क्योंकि रयान रिकेलटन की 89 रन की शानदार पारी से एमआई केप टाउन ने केवल 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

एक अन्य मैच में जो रूट ने रॉयल्स को शनिवार को सेंचुरियन में प्रिटोरिया कैपिटल्स पर आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रूट ने 60 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए जिससे रॉयल्स ने कैपिटल्स का पांच विकेट पर 212 रन का स्कोर केवल दो गेंद शेष रहते हुए पार कर दिया।

अपडेटेड 14:35 IST, January 19th 2025