पब्लिश्ड 11:49 IST, September 12th 2024
Duleep Trophy: गायकवाड़ को आखिर हुआ क्या? मैच की पहली गेंद पर चौका फिर बिना आउट हुए मैदान से बाहर
Duleep Trophy 2024: ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन उसके बाद बिना आउट हुए पवेलियन लौट गए।
Duleep Trophy 2024 India B vs India C: दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा दौर शुरू हो गया। बुधवार को अनंतपुर (Anantapur) के दो अलग-अलग स्टेडियम में इंडिया-ए बनाम इंडिया-डी (india A vs India D) और इंडिया-बी बनाम इंडिया-सी (India B vs India C) का मुकाबला हो रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। India C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच की पहली गेंद पर चौका जड़कर खाता खोला, लेकिन अगली ही गेंद पर वो पवेलियन लौट गए। दिलचस्प बात ये है कि ऋतुराज बिना आउट हुए ड्रेसिंग रूम लौट गए।
India-C बनाम India-D का प्रसारण टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं हो रहा है। यही वजह है कि तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस टेंशन में हैं कि आखिर ऋतुराज को क्या हुआ जो वो मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए। अनंतपुर में चल रहे मैच में इंडिया-बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
ऋतुराज गायकवाड़ क्यों लौटे पवेलियन?
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद, India C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा। इंडिया-डी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार अगली गेंद पर उन्हें रिटायर हर्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा। ये मैच लाइव नहीं दिखाया जा रहा इसलिए अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किस कारण से CSK कप्तान को मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारतीय क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया के जरिए बीसीसीआई पर निशाना भी साध रहे हैं कि इस मैच का प्रसारण क्यों नहीं किया जा रहा है।
Duleep Trophy 2024: अब तक का अपडेट
दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर में इंडिया-बी और इंडिया-सी को जीत मिली थी। अब दूसरे दौर में इंडिया-बी का सामना इंडिया सी है। वहीं इंडिया-डी और इंडिया-ए दलीप ट्रॉफी 2024 में अपने पहली जीत की तलाश में होगी। खबर लिखे जाने तक इंडिया-डी के खिलाफ मैच में इंडिया-ए ने 4 विकेट खोकर 93 रन बनाए हैं, वहीं इंडिया-बी के खिलाफ मैच के पहले दिन इंडिया-सी ने बिना कोई विकेट गंवाए 87 रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के रिटायर्ड आउट होने के बाद रजत पाटीदार बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।
इसे भी पढ़ें: AUS vs ENG: ट्रेविस हेड की तूफान में उड़े अंग्रेज, सूर्या को पीछे छोड़ बना दिया T20 का बड़ा रिकॉर्ड
अपडेटेड 11:49 IST, September 12th 2024