sb.scorecardresearch

Published 16:31 IST, December 26th 2024

Boxing Day Test के पहले दिन कोहली ही नहीं रोहित ने भी दिखाए तीखे तेवर, लाबुशेन को दे डाली चेतावनी; देखते रहे अंपायर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में Boxing Day Test के पहले दिन कोहली ही नहीं रोहित के भी तीखे तेवर देखने को मिले। उन्होंने लाबुशेन को चेतावनी तक दे डाली।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma warns marnus labuschagne for running on the pitch during the boxing day test
रोहित ने लाबुशेन को क्यों दी चेतावनी? | Image: X@Starsports

AUS v IND: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के बीच मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं मेलबर्न (Melbourne) में हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच की, जिसके पहले ही दिन बवाल देखने को मिला है। 

क्रिकेट की प्रतिद्वंद्वी चरम पर है। भारत के सबसे दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ( Virat Kohli ) का ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नौजवान क्रिकेटर सैम कोंस्टास से पंगा हो गया है, जो इस मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। विवाद तब हुआ जब मैच के दौरान मैदान पर कोहली (Kohli) का कंधा कोंस्टास से टकरा गया। 

खैर सिर्फ कोहली (Kohli) नहीं मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने भी तीखे तेवर दिखाए। रोहित (Rohit) ने तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुेशन (Marnus Labuschagne) को चेतावनी तक दे दी और अंपायर देखते रहे। ये पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं। 

रोहित ने लाबुशेन को क्यों चेताया?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के दौरान लाबुशेन (Labuschagne) को क्यों चेताया, आप ये जानना चाह रहे होंगे। तो आपको बता दें कि मामला पिच के बीचों-बीच चलने का है। दरअसल एक बल्लेबाज के लिए पिच के बीचों-बीच भागना और चलना वर्जित है। इसे पिच का डेंजरेस जोन कहा जाता है, जहां बल्लेबाज को भागने और चलने से मनाही है। मगर लाबुशेन (Labuschagne) मैच के दौरान ऐसा कर रहे थे, जिसे देखकर रोहित (Rohit) नाराज हो गए। रोहित (Rohit) ने लाबुशेन (Labuschagne) को देखा तो उन्हें टोक दिया। 

अंपायर की लापरवाही पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि रोहित लाबुेशन को पिच के बीच में न चलने को लेकर चेतावनी दे रहे हैं, लेकिन हैरत की बात है कि इस दौरान फील्ड अंपायर मूकदर्शक बनकर सब देखते रहे। आपको बता दें कि बल्लेबाजों को पिच पर न चलने को लेकर रोकने का काम अंपायर का है और वॉर्निंग भी अंपायर को ही देनी चाहिए। मगर यहां अंपायर सोए हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब अंपायर की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। 

बता दें कि लाबुेशन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 72 रन बनाए हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने उनका विकेट चटकाया। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी के पिता को 7 साल की जेल और 14 लाख का जुर्माना; जानिए पूरा मामला

Updated 16:38 IST, December 26th 2024