पब्लिश्ड 12:07 IST, December 8th 2024
रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगा बड़ा 'दाग', एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के ये 5 खिलाड़ी गुनहगार
India vs Australia: एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज को बेहद रोमांचक बना दिया है। सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।
India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब 1-1 की बराबरी पर खड़ा है। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज को बेहद रोमांचक बना दिया है। डे-नाइट टेस्ट में कंगारुओं का दबदबा कायम है। पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 13 मैच खेले हैं और 12 में उन्हें जीत मिली है। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी पर एक और बड़ा दाग लगा है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया को लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में रोहित उपलब्ध नहीं थे और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।
एडिलेड में हुए टेस्ट में टीम इंडिया का कड़ा इम्तेहान था क्योंकि उन्हें ये मैच पिंक बॉल से खेलना था। लेकिन पर्थ में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद उम्मीद थी कि टीम इंडिया इस चैलेंज के लिए तैयार है। हालांकि, एडिलेड टेस्ट की पहली गेंद से ही भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई। इस शर्मनाक हार के जिम्मेदार कौन हैं? आइए जानते हैं।
शर्मनाक हार के 5 गुनहगार
रोहित शर्मा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई लेकिन बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने अपनी कप्तानी से भी निराश किया। पहली पारी में उन्होंने 3 और दूसरी में 6 रन बनाए। कप्तानी में भी उनसे कुछ गलती हुई। जब ट्रेविस हेड बल्लेबाजी कर रहे थे तब रोहित ने काफी रक्षात्मक फील्डिंग सेट की थी।
विराट कोहली: पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर आलोचकों को जवाब देने वाले विराट कोहली ने एडिलेड में निराशाजनक प्रदर्शन किया। एडिलेड में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन था और ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो दोनों पारियों में फ्लॉप हो गए। विराट कोहली एडिलेड टेस्ट की पहली इनिंग में 7 और दूसरी में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक ठोका। हालांकि, उसी मैच में उन्होंने मिचेल स्टार्क को ललकारने का काम किया जो उनके और टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ। एडिलेड टेस्ट की पहली गेंद पर ही स्टार्क ने यशस्वी को आउट किया। दूसरी पारी में भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 24 रन बनाकर आउट हो गए।
ऋषभ पंत: ऑस्ट्रेलिया में मैच हो और ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहे, ये भारतीय फैंस को पसंद नहीं। एडिलेड टेस्ट में जब टीम इंडिया संकट में थी तब उम्मीद थी कि पंत भारत को मुसीबत से निकालेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वो दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए।
हर्षित राणा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन एडिलेड टेस्ट में वो बिल्कुल बेअसर दिखे। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट 14-18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। टीम इंडिया उस मैच में कमबैक करने को बेताब होगी।
अपडेटेड 12:37 IST, December 8th 2024