sb.scorecardresearch

Published 19:53 IST, October 26th 2024

'मैं पोस्टमार्टम नहीं चाहता, लेकिन... करना होगा', न्यूजीलैंड से हार के बाद रोहित की दो टूक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद कई बड़ी बातें कहीं। उन्होंने दो टूक कहा कि वो पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते।

Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma straight forward statement after big defeat against new zealand
न्यूजीलैंड से हार के बाद रोहित की दो टूक | Image: BCCI

Rohit Sharma After Big Defeat Against New Zealand: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने शनिवार को पुणे में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद अपने बल्लेबाजों को दोष देना उचित नहीं समझा, लेकिन उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि किसी मजबूत प्रतिद्वंदी के खिलाफ उन्हें अपनी रणनीति पर भरोसा करना होगा।

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ये पिछले 12 सालों में पहला मौका है, जब भारत ने अपनी धरती पर श्रृंखला गंवाई।

मैच के बाद क्या बोले रोहित? 

रोहित (Rohit) ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा- 

मुझे किसी की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है। मैं इसका किसी तरह से पोस्टमार्टम नहीं करूंगा, लेकिन बल्लेबाजों को अपनी रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा और उस पर भरोसा रखना होगा जैसे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया। ये निराशाजनक है। हमने ऐसी उम्मीद नहीं की थी। हमें न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हम उनकी चुनौती का जवाब देने में विफल रहे। मुझे नहीं लगता कि बड़ा स्कोर बनाने के लिए हमने अच्छी बल्लेबाजी की। यह सही है कि मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेना जरूरी है, लेकिन बल्लेबाजों को भी अच्छा स्कोर बनाना होता है।

बल्लेबाजी में रही कमी

रोहित (Rohit) ने कहा- 

हमने पहली पारी में उन्हें 259 रन पर रोक कर अच्छी वापसी की लेकिन हम जानते थे कि यह चुनौती पूर्ण होने वाला है। यह ऐसी पिच नहीं थी जिस पर काफी कुछ घटित हो सके। अगर हम पहली पारी में उनके करीब पहुंच पाते तो चीजें थोड़ा भिन्न होती।

रोहित ने वापसी की बात कही

भारत भले ही श्रृंखला हार चुका है, लेकिन रोहित (Rohit) ने वादा किया कि मुंबई में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा- 

हमें वानखेडे में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और उस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश करनी होगी। यह सामूहिक असफलता है। मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो बल्लेबाजों या गेंदबाजों पर दोष मढे। हमें वानखेडे में बेहतर इरादों और बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।

WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को झटका

इस हार से भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को भी झटका लगा है और रोहित (Rohit) इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। रोहित ने कहा- 

मैं इसलिए आहत हूं, क्योंकि हमें हार का सामना करना पड़ा। मैं अभी इस बारे में नहीं सोच सकता कि आगे क्या होने वाला है और क्या इससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप WTC के फाइनल में पहुंचने की हमारी संभावना प्रभावित हो सकती है। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हम श्रृंखला हार गए जो आहत करने वाला है। हमें एक इकाई के रूप में कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है।

पुणे टेस्ट का लेखा-जोखा

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र के अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259, जबकि दूसरी पारी में कप्तान टॉम लैथम की 86 रन की शानदार पारी और टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत दूसरी पारी में 255 रन बनाए। वहीं मिचेल सैंटनर (पहली पारी में 7 विकेट) ने न्यूजीलैंड ने घातक गेंदबाजी की, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में महज 156 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह भारत को जीत के लिए 359 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया 245 रन पर ही ढेर हो गई और 113 रन से मैच हार गई। 

ये भी पढ़ें- WTC Points Table: न्यूजीलैंड से बड़ी हार के बावजूद भारत डब्ल्यूटीसी तालिका में नंबर-1 पर, लेकिन…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:53 IST, October 26th 2024