sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 18:20 IST, November 3rd 2024

न्यूजीलैंड से हार के बाद रोहित अपने आप से नाराज, कुंठा में बोले- मैं बतौर बल्लेबाज और कप्तान...

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक सीरीज हार के बाद अपने आप से बहुत नाराज हैं। उन्होंने कुंठा में खुद के प्रदर्शन को बहुत खराब बताया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma statement on india's big series defeat against new zealand
न्यूजीलैंड से हार के बाद खुद से नाराज रोहित | Image: X
Advertisement

Rohit Sharma on India's Big Series Defeat Against New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और उसके फैंस के लिए आज का दिन बहुत खराब दिन है। भारत (India) को अपनी ही सरजमीं पर न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। 

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भी धूल चटाई है और इसी के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) का उसी के घर पर 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। इस शर्मनार हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे उतरे हुए हैं। फैंस के दिल टूट गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ज्यादा दुखी हैं। रोहित न्यूजीलैंड (New Zealand) से सीरीज हार के बाद सबसे ज्यादा अपने आप से नाराज हैं। 

इस शर्मनाक सीरीज हार के बाद रोहित (Rohit) और कोहली (Kohli) समेत कई खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन रोहित (Rohit) ने खुद भी अपने आप को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। रोहित (Rohit) ने मैच के बाद माना कि वो बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान अच्छा नहीं कर पाए, जिसके लिए वो बहुत निराश और हताश हैं। 

मैच के बाद खुद को दिया दोष

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान कहा-

व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि मैं बल्ले और कप्तान दोनों के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका, ये एक ऐसी बात है जो मुझे परेशान करेगी, लेकिन हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हार का कारण है। ये मेरे करियर का सबसे खराब प्वॉइंट है। 

रोहित की योजनाएं काम नहीं आईं

भारतीय कप्तान रोहित (Rohit) ने कहा- 

ऐसे लक्ष्य का पीछा करते हुए आप स्कोरबोर्ड पर रन भी चाहते हैं। ये कुछ ऐसा है जो मेरे दिमाग में था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और जब ऐसा होता है तो ये अच्छा नहीं लगता है। जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो मेरे दिमाग में कुछ आइडिया, कुछ प्लान होते हैं, लेकिन इस श्रृंखला में ये काम नहीं आए और ये मेरे लिए निराशाजनक है। बेशक एक श्रृंखला हारना, एक टेस्ट हारना कभी आसान नहीं होता है। ये कुछ ऐसा है जो आसानी से पचने योग्य नहीं है। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला, हम जानते हैं और हमें स्वीकार करना होगा। न्यूजीलैंड ने पूरी श्रृंखला में हमसे कहीं बेहतर प्रदर्शन किया।  

'सीरीज में बहुत गलतियां कीं’

रोहित (Rohit) ने कहा-

हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने बेंगलुरु और पुणे में भी पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम खेल में बहुत पीछे थे, यहां हमें 30 रन की बढ़त मिली, हमने सोचा कि हम आगे हैं, लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, हमें बस थोड़ा सी सूझबूझ दिखाना थी, जो हम करने में असफल रहे।

पंत-शुभमन गिल की तारीफ की

रोहित (Rohit) ने हालांकि ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ), शुभमन गिल ( Shubman Gill ) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तारीफ की। भारतीय कप्तान ने कहा-

उन लोगों ने दिखाया कि इन पिचों पर कैसे बल्लेबाजी करनी है, जब हम ऐसी पिच पर खेलते हैं तो आपको थोड़ा आगे रहना होगा और सक्रिय रहना होगा जैसा कि हम पिछले 3-4 सालों में ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं। हम जानते हैं कि कैसे खेलना है (और अच्छा खेलना है), लेकिन इस श्रृंखला में हम ऐसा नहीं कर पाए और ये दुख देने वाली बात है।

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सीरीज में महज 91 रन बनाए। 3 टेस्ट मैचों की 6 में से 3 पारियों में रोहित (Rohit) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। रोहित (Rohit) ने तीनों मैचों की छह पारियों में क्रमश: 52, 2, 8, 0, 11 और 18 रन बनाए, जो खराब प्रदर्शन है। वहीं उनकी कप्तानी में भी वो क्वालिटी नहीं दिखी, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। 

ये भी पढ़ें- शादी के 14 साल बाद तलाक, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक दुबई में फिर मिले? साथ में बेटा भी, VIDEO

17:51 IST, November 3rd 2024