Published 14:15 IST, December 24th 2024
तनुष कोटियन में ऐसा क्या, कुलदीप-अक्षर को नजरअंदाज कर दिया मौका? रोहित ने अच्छे से समझा दिया
अश्विन के संन्यास के बाद टीम इंडिया के स्क्वॉड में उनकी जगह तनुष कोटियन को शामिल किया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बारे में बात की।
IND vs AUS, Boxing Day Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तीसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया के स्पिनर कम ऑलराउंडर आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया। जिसके बाद से भारतीय स्क्वॉड में ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया गया।
26 दिसंबर से शुरु होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मंगलवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जहां उन्होंने कुलदीप यादव या फिर अक्षर पटेल को न चुनकर तनुष को स्क्वॉड में चुनने की वजह का खुलासा किया।
अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए तनुष
अश्विन के सीरीज के बीच से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के मौजूदा स्क्वॉड में सिर्फ दो स्पिनर रह गए। ऐसे में टीम को ऑप्शन देखना पड़ा। मेलबर्न और सिडनी में दो स्पिनरों की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए तनुष कोटियन को तुरंत ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया। वो फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी की तैयारियों में व्यस्त थे। मंगलवार को उनके टीम इंडिया के साथ जुड़ने की संभावना है।
कप्तान रोहित ने तनुष को चुनने की वजह बताई
अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर कोटियन टीम इंडिया से जुड़े हैं। हालांकि इस बीच सवाल यह उठा कि अश्विन की जगह अक्षर पटेल या कुलदीप यादव को क्यों ऑस्ट्रेलिया नहीं बुलाया गया। कप्तान रोहित शर्मा ने एक्सप्लेन किया है कि क्यों कुलदीप और अक्षर पर तनुष को तरजीह मिली है।
रोहित ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘तनुष कोटियन ऑस्ट्रेलिया में खेल चुका है। कुलदीप की जहां तक बात है, मुझे लगता है उसके पास वीजा नहीं है, और वह 100 फीसदी फिट भी नहीं है। अक्षर पटेल हाल में ही पिता बने हैं। तनुष तैयार है, हमें एक बैकअप की सख्त जरूरत थी अगर सिडनी में हमें दो स्पिनरों के साथ उतरना पड़ता है तो… तनुष दिखा चुका है कि वह क्या कुछ कर सकता है।’
कौन हैं तनुष कोटियन?
तनुष कोटियन मुंबई टू मेलबर्न का उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। 16 अक्टूबर 1998 को मुंबई में जन्मे, कोटियन एक दाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने मुंबई की तरफ से हर एज ग्रुप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वो 2017 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे।
गेंदबाजी के साथ करते हैं बल्लेबाजी
2023-24 रणजी ट्रॉफी के दौरान, कोटियन ने 10 मैचों में 16.96 की बेहतरीन औसत से 29 विकेट अपने नाम किए थे। गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने बल्ले से भी जलवा दिखाया और एक शतक सहित 502 रन बनाए। मुंबई की टीम उस सीजन रणजी चैंपियन बनी और तनुष कोटियन को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।
तनुष कोटियन ने नंबर 10 पर आकर जड़ा शतक
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि तनुष कोटियन ने नंबर-10 पर बैटिंग कर शानदार शतक जड़ा था और मुंबई को संकट से निकालकर जीत दिलाई थी। रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टरफाइनल में कोटियन ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
Updated 14:15 IST, December 24th 2024