पब्लिश्ड 17:22 IST, December 8th 2024
शमी के लिए रोहित शर्मा ने खोला दरवाजा, अब ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं! ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बड़ा बयान
एडिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत के लिए अभी से तैयारी कर रही है। रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के कमबैक के बारे में बड़ा खुलासा किया।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक टेस्ट जीत कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी तो एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए 10 विकेट से टीम इंडिया को जबरदस्त पटखनी दी।
एडिलेड टेस्ट में करारी हार झेलने के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खलासा किया। खुलासा था मोहम्मद शमी के कमबैक के बारे में। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से ही फैंस शमी को इस सीरीज में देखना चाहते थे। लेकिन शमी के चोट के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। अब रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की चोट और कमबैक पर बड़ा अपडेट दिया है।
शमी की चोट पर क्या बोले कप्तान रोहित
भारत को एडिलेट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। रोहित ने एडिलेड टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
"हम शमी पर नजर रख रहे हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए फिर से उनके घुटने में सूजन आ गई है। इससे यहां आकर टेस्ट मैच खेलने के लिए उनकी तैयारी में बाधा आई है। हम बहुत सावधानी बरतना चाहते हैं। हम उन्हें जल्दबाजी में यहां नहीं लाना चाहते, क्योंकि उन्हें तकलीफ हो सकती है या कुछ और दिक्कत हो सकती है।'' रोहित धाकड़ गेंदबाज को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होने चाहते हैं।
टीम के दरवाजे शमी के लिए खुले हैं: रोहित शर्मा
कप्तान ने कहा, ''हम शमी के बारे में 100% से ज्यादा आश्वस्त होना चाहते हैं क्योंकि काफी समय हो गया है। हम उनपर वापसी के लिए कोई दबाव नहीं डालना चाहते। कुछ प्रोफेशनल्स शमी को मॉनिटर कर रहे हैं। हम उनकी सलाह के आधार पर फैसला करेंगे। वे हर मैच में उन पर करीबी नजर रखे हुए हैं। हालांकि, शमी के लिए टीम के दरवाजे खुले हैं। वह यहां आकर कभी भी खेल सकते हैं।" शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें टखने की सर्जरी के कारण लंबे समय तक प्रतिसपर्धी क्रिकेट से दूर रहना पड़ा।
तो क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट में खेलेंगे शमी?
नवंबर में मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से वापसी की थी। इस वक्त वे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा हैं। हाल ही में शमी के एक करीबी सूत्र के हवाले से खबर आई थी कि गेंदबाज की ‘प्लेइंग किट’ पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है जबकि एनसीए की मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी मिलना बस औपचारिकता मात्र है। सूत्र ने पीटीआई को बताया, ''शमी की भारतीय किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दी गई है। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट को पूरा करेंगे और फिर रवाना हो जाएंगे।'' इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर और चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा।
अपडेटेड 17:22 IST, December 8th 2024