पब्लिश्ड 20:22 IST, September 1st 2024
'रोहित शर्मा सिर्फ कैजुअल लगता है पर है नहीं...', आखिर हिटमैन के बारे में किसने कही ये बात?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने किया बड़ा खुलासा। कहा- रोहित शर्मा सिर्फ लगते लापरवाह हैं पर वे बहुत स्मार्ट खिलाड़ी हैं।
Anil Chaudhary on Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सुनते ही उनके भूलने की आदत का भी दिमाग में कौंध जाती है। कई बार तो रोहित शर्मा टॉस के वक्त यही भूल जाते थे कि उन्हें बोलना क्या है? रोहित शर्मा के बारे में अंपायर अनिल चौधरी (Umpire Anil Chaudhary) ने बड़ा खुलासा किया।
अंपायर अनिल ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि रोहित शर्मा सिर्फ लगता कैजुअल यानी लापरवाह है पर वो है नहीं, वो बहुत स्मार्ट है। 50 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके चौधरी ने कहा कि लोगों को रोहित के बारे में थोड़ी गलतफहमी है।
अंपायर अनिल चौधरी ने की रोहित शर्मा की तारीफ
भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने एक यूट्यूब पॉडकास्ट के दौरान भारतीय टीम के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की। अनिल चौधरी ने रोहित के खिलाफ अंपायरिंग को सबसे आसान बताया क्योंकि या तो वो आउट हो जाता है या नॉट आउट रहता है। सीधा-सादा काम है उसका। वह गुचुर-गुचुर खेलता ही नहीं है वो। वो आउट है या नॉट आउट है। ऐसे खिलाड़ी को अंपायरिंग करना बहुत आसान है।
रोहित कैजुअल लगता है पर वो है नहीं: अनिल चौधरी
अनिल चौधरी आईपीएल में भी काफी अंपायरिंग करते हैं। उन्होंने कहा, 'रोहित आपको लगता है कैजुअल है पर बहुत स्मार्ट प्लेयर है। इस चक्कर में न पड़ना आप। वह काफी स्मार्ट हैं। क्रिकेटिंग आईक्यू बहुत अच्छा है उसका यानी उन्हें खेल की बहुत अच्छी समझ है।'
रोहित का बॉल सेंस जबरदस्त है: अनिल चौधरी
साथ ही अनिल चौधरी ने ये भी कहा कि उसकी बैटिंग से ये बात पता चल जाती है। जब वो बैटिंग करता है तो लगता है 120 की स्पीड पर गेंद आ रही होती है। जब दूसरा कोई और बैटिंग करता है तो लगता है 160 पर बॉलिंग हो रही है। एक क्रिकेट में टर्म होती है, बॉल सेंस। उसका जबरदस्त बॉल सेंस है। उसको पता है कि किस बॉल पर आगे जाना है और किस बॉल पर पीछे रहना है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 29 जून 2024 को रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतते हुए आईसीसी का 11 सालों का सूखा खत्म किया था। इसके बाद से रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी जिसमें टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे।
अपडेटेड 20:22 IST, September 1st 2024