Published 09:04 IST, February 27th 2024
'जिसको भूख नहीं...' रोहित ने बिना नाम लिए 3 खिलाड़ियों पर साधा निशाना! टीम में नहीं मिलेगी एंट्री?
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
Advertisement
Rohit Sharma Press Conference: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। हिटमैन ने बिना नाम लिए उन खिलाड़ियों पर निशाना साधा जो टेस्ट क्रिकेट को अहमियत नहीं दे रहे हैं। रोहित ने कहा कि ये फॉर्मेट सबसे मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है। अगर टेस्ट में आपको सफलता हासिल करनी है तो आपके अंडर वो भूख होना जरूरी है।
भारत ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एक मैच रहते सीरीज अपने नाम कर ली। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवाओं की जमकर तारीफ की और साथ ही टेस्ट क्रिकेट को खास बताते हुए एक बड़ा मैसेज दिया।
जिसको भूख नहीं, उसे जगह नहीं: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट जीतने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम उन्हीं लड़कों को मौका देंगे जिनके अंडर भूख है। जिनके अंडर भूख नहीं है वो पता चल जाता है कि ये इस फॉर्मेट में ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहा। भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि जिन युवाओं में भूख है, जिसे मुश्किल हालात में खेलना पसंद हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
बता दें कि रोहित शर्मा का ये बयान तब आया है जब युवा खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने से इनकार की है। ईशान पिछले 2-3 महीने से बाहर हैं और वो रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले रहे हैं, वहीं श्रेयस अय्यर भी फिट होने के बावजूद रणजी में मुंबई के लिए खेलते नहीं दिख रहे हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं और उन्होंने इस सीजन एक भी रणजी मैच नहीं खेला है।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि जिनके अंडर हंगर नहीं है उसे खिलाकर कोई मतलब नहीं है। भारतीय क्रिकेट में इस स्तर पर मौके बहुत कम मिलते हैं, ये हम सबने देखा है और अगर आप इसका उपयोग नहीं करते हैं तो ये चला जाता है। जिन लड़कों को मौका मिलता है और वो उसको दोनों हाथों से भुनाते हैं उनको हमेशा नोट किया जाता है।
धर्मशाला में होगा अंतिम टेस्ट
3-2 से सीरीज में आगे चल रही टीम इंडिया अब इंग्लैंड को अंतिम टेस्ट में भी पीटना चाहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से देखें तो इस मुकाबले का भी उतना ही महत्व है जितना बाकियों का था। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से राजकोट में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: भारत ने इंग्लैंड के बैजबॉल की उड़ाई धज्जियां लेकिन स्टोक्स की अकड़ बरकरार! हार के बाद दिया बड़ा बयान
06:38 IST, February 27th 2024