sb.scorecardresearch

Published 07:25 IST, October 27th 2024

'12 साल में एक बार तो...' न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धोया तो रोहित शर्मा ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

Rohit Sharma Statement: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सामने आए और हार की वजह बताई।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma press conference after india big defeat against new zealand
न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा का बयान | Image: BCCI

Rohit Sharma PC: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत को बड़ा झटका दिया है। अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को हारने की आदत नहीं है। हालांकि, 12 सालों से चला आ रहा ये दबदबा अब खत्म हो चुका है। भारत में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आखिरकार भारतीय टीम को हार का कड़वा स्वाद चखने को मिला। न्यूजीलैंड ने पहले बेंगलुरू और फिर पुणे में टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया।

पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट को न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अपने घर पर शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मीडिया के सामने आए और हार की वजह बताई।

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

बता दें कि 2012 के बाद भारतीय टीम पहली बार घर पर टेस्ट शृंखला हारी है। जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया। रोहित ने कहा कि 12 साल में एक बार ऐसा होना तो अलाउड है। रोहित ने कहा कि एक सीरीज हारने से उनकी टीम खराब नहीं हो जाती और उन्होंने सुनिश्चित किया कि भारत आगामी तीसरे टेस्ट में मजबूत प्रदर्शन करेगा।

12 साल में एक बार तो अलाउड है यार...

रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट के बाद कहा, ''हमको 12 साल मैं एक बार तो अलाउड है यार। इतना कॉलेप्स अगर 12 सालों से हो रहा होता तो हम जीत ही नहीं पाते। भारत में हमारी उम्मीदें बहुत रहती हैं कि हम जो भी मैच खेलेंगे, जीतना ही है। हमने ही आदत बनाई है वो, आप लोगो की गलती नहीं है, इतना अच्छा क्रिकेट भारतीय टीम ने खेला है तो वो उम्मीदें एक लेवल के ऊपर चला गया है।''

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि यह एक सामूहिक विफलता है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष दूंगा। ऐसा नहीं लगा कि हमने बोर्ड पर रन बनाने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी की। आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे, हां, लेकिन बल्लेबाजों को बोर्ड पर रन बनाने होंगे। उन्हें 250 के करीब रोकना एक बड़ी लड़ाई थी लेकिन हम जानते थे कि यह चुनौतीपूर्ण होने वाला था।

भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टेस्ट कब?

न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारने के बाद अब टीम इंडिया तीसरे मुकाबले में इज्जत बचाने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की टीम भले ही 2-0 से पीछे है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की लिहाज से देखें तो ये मैच जीतना काफी अहम है।

इसे भी पढ़ें: 'इसने बड़ी भूमिका निभाई', न्यूजीलैंड के कप्तान लैथम ने मैच के बाद बताए भारत पर जीत के बड़े कारण

Updated 07:25 IST, October 27th 2024