sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:29 IST, January 2nd 2025

India vs Australia: रोहित का गेम ओवर! पंत पर भी गिरेगी गाज? सिडनी में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया पर जीत के साथ ही अच्छा खेलने का दबाव होगा। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में काफी कुछ बड़ा बदलाव देखने को सकता है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma rishabh pant could miss sydney test team india predicted playing xi gautam gambhir pc
Rohit Sharma rishabh pant could miss sydney test team india predicted playing xi gautam gambhir pc | Image: AP

India vs Australia, Sydney Test: साल 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से सिडनी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और पूरा दबाव भारत पर है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले टेस्ट से एक दिन पहले जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो सब हैरान रह गए। आमतौर पर मैच से पहले टीम का कप्तान मीडिया को संबोधित करता है। जब गंभीर से रोहित शर्मा से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने जिस झिझक से जवाब दिया उससे कहीं ना कहीं ये हिंट मिल चुका है कि सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे।

रोहित पर गंभीर ने क्या कहा?

जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर से पूछा गया कि इस टेस्ट में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया। गंभीर ने कहा, 'प्लेइंग इलेवन का फैसला हम कल सुबह पिच देखने और उसे परखने के बाद करेंगे।'

गौतम गंभीर का ये जवाब हैरान करने वाला इसलिए है क्योंकि भले ही किसी खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह मिलती है या नहीं, इसका फैसला टॉस से पहले की जाती है, लेकिन कप्तान का खेलना तो पहले से तय होता है अगर उसे चोट नहीं लगी हो। गंभीर के इस जवाब से ये संकेत मिल चुका है कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह शुभमन गिल की एंट्री हो सकती है।

Uploaded image

ऋषभ पंत पर भी गिरेगी गाज?

मीडिया रिपोर्ट्स और टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन के पैटर्न को देखते हुए ये भी अपडेट सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सिडनी टेस्ट से विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी छुट्टी हो सकती है। अब तक हुए 4 मैचों में पंत का बल्ला खामोश रहा है और उनके आउट होने के तरीके की भी जमकर आलोचना हुई है। रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत की जगह युवा विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Rishabh Pant's 'casual' effort grabs Rohit Sharma's attention as India pay  heavy price in 3rd Test against New Zealand | Crickit

आकाश दीप सिडनी टेस्ट से बाहर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भले ही प्लेइंग इलेवन को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है लेकिन उन्होंने ये कन्फर्म किया कि तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ में दिक्कत के चलते सिडनी टेस्ट मिस करेंगे। उनकी जगह हर्षित राणा को एक बार फिर मौका मिल सकता है।

सिडनी में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा

ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित? गौतम गंभीर के 'टॉस' वाले बयान से खलबली, ड्रेसिंग रूम में बवाल पर भी दिया जवाब

अपडेटेड 13:29 IST, January 2nd 2025