पब्लिश्ड 09:56 IST, January 3rd 2025
आराम के नाम पर रोहित शर्मा का अपमान! टीम लिस्ट से नाम गायब, ले लिया संन्यास? जानें पूरा मामला
सिडनी टेस्ट के लिए जब टीम इंडिया की शीट सामने आई तब पता चला कि कहीं रोहित शर्मा को दूध से मक्खी की तरह बाहर तो नहीं कर दिया गया?
Rohit Sharma News: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछला 2-3 महीना बहुत खराब रहा है। पहले घर पर उनकी कप्तानी में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और फिर ऑस्ट्रेलिया में भी टीम बुरी तरह संघर्ष कर रही है। इन सब के बीच भारत को एक टेस्ट में जीत भी मिली, लेकिन उस मैच में रोहित नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान थे। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मिस किया था, जहां भारत ने 295 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।
एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा ने वापसी की और टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। रोहित का बल्लेबाजी फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रहा और लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्हें सिडनी टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, टॉस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित ने खुद आराम करने का निर्णय लिया है।
रोहित शर्मा का हुआ अपमान?
जब जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित ने लीडरशिप दिखाते हुए खुद आराम करने का फैसला किया है और ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक है तो फैंस ने राहत की सांस ली। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। सिडनी टेस्ट में खेल रही टीम इंडिया के खिलाड़ियों की शीट सामने आई और उसमें दूर-दूर तक रोहित शर्मा का नाम नहीं दिखा।
टीम शीट से रोहित का नाम गायब
सिडनी टेस्ट के लिए जब टीम इंडिया की शीट सामने आई तब पता चला कि कहीं रोहित शर्मा को दूध से मक्खी की तरह बाहर तो नहीं कर दिया गया? ऐसा सवाल इसलिए उठ रहा है कि भले ही रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका नाम टीम शीट में तो होना चाहिए था। लेकिन सिडनी टेस्ट के लिए जिन 16 खिलाड़ियों का नाम सामने आया है उसमें रोहित शर्मा का नाम नहीं है।
तो क्या रोहित शर्मा ने ले लिया संन्यास?
मेलबर्न टेस्ट के बाद ऐसी अफवाह उड़ी कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। हालांकि, उनकी तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। जब उन्हें सिडनी में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया तो इस अफवाह में और पंख लग गई। अब टीम शीट से भी रोहित का नाम गायब है। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि रोहित के टेस्ट करियर का अंत हो चुका है? फैंस की ये भी शिकायत है कि वो जिस स्तर के खिलाड़ी रहे हैं, कम से कम उन्हें एक विदाई मैच मिलना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: जमीन से गेंद उठाकर आउट मांगने लगे स्मिथ, सिडनी में कोहली के साथ 'कांड', कैसे हुआ 'बेईमानी' का पर्दाफाश?
अपडेटेड 09:56 IST, January 3rd 2025