Published 12:59 IST, July 11th 2024
रोहित शर्मा ने भी 5 करोड़ लेने से किया इनकार! BCCI से किस बात से नाराज द्रविड़ और कप्तान?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बोनस प्राइज मनी सपोर्ट स्टाफ के लिए छोड़ने का मन बनाया था।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) पर पैसों की बरसात तो कर दी लेकिन अब इसी बात को लेकर बवाल मचा है। बुधवार को ये खबर सामने आई कि हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक्स्ट्रा बोनस लेने से इनकार कर दिया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को इनामी राशि के तौर पर 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था।
इन 125 करोड़ रुपये को टीम इंडिया के खिलाड़ी, हेड कोच, सहयोगी स्टाफ, चयनकर्ता और रिजर्व खिलाड़ियों में बांटा गया। इसके तहत टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों और हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ मिलने थे। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच द्रविड़ बीसीसीआई के इस फैसले से खुश नहीं दिखे।
रोहित ने भी किया था विरोध?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना बोनस प्राइज मनी सपोर्ट स्टाफ के लिए छोड़ने का मन बनाया था। भारत के सपोर्ट स्टाफ सदस्यों में से एक ने बताया कि जब 125 करोड़ की पुरस्कार राशि वितरित की गई, तो रोहित शर्मा ने आवाज उठाई और कहा कि 'सपोर्ट स्टाफ को इतने कम पैसे नहीं मिलने चाहिए।' वह हमारे लिए अपना बोनस छोड़ने के लिए भी तैयार थे।"
क्या है पूरा मामला?
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने का फैसला किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ इस बात से नाराज दिख रहे हैं कि खिलाड़ियों और कोच में क्यों फर्क किया गया। जब उन्हें 5-5 करोड़ मिल रहे हैं तो द्रविड़ के सहयोगियों को 2.5 -2.5 करोड़ क्यों। इनामी राशि पर उठ रहे सवाल पर बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि, पहले राहुल द्रविड़ और अब रोहित शर्मा ने इस कदम से फैंस का दिल जरूर जीत लिया है।
इसे भी पढ़ें: भारत के इनकार से पाकिस्तान में भूचाल! छीन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी? Inside Story
Updated 13:26 IST, July 11th 2024