Published 23:20 IST, October 26th 2024
'हमने आदत बनाई वो, आपकी कोई गलती नहीं है', Rohit Sharma ने मीडिया से क्यों कही ये बात? देखें VIDEO
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरे टेस्ट में हार के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कई बड़ी बातें कहीं।
IND v NZ: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन काफी खराब था। भारतीय टीम (Indian Team) को आज अपनी सरजमीं पर वो हार मिली, जो कभी भुलाई नहीं जा सकेगी। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ न सिर्फ मैच हारा, बल्कि सीरीज भी गंवा दी।
पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को एकतरफा अंदाज में हराया और साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस शर्मनाक हार के बाद रोहित (Rohit) समेत तमाम भारतीय खिलाड़ी निराश दिखे, लेकिन कप्तान होने के नाते मीडिया के सवालों का सामना रोहित (Rohit) को करना पड़ा।
मीडिया से बातचीत में रोहित ने कही बड़ी बातें
मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई बड़ी बातें कहीं। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हराया। ये पिछले 12 सालों में पहला मौका है, जब भारत ने अपनी धरती पर श्रृंखला गंवाई और इसी को लेकर पत्रकारों ने रोहित से सवाल पूछे।
भारत की 12 साल की बादशाहत खत्म
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इस जीत के साथ भारत की 12 साल की बादशाहत भी खत्म की है। दरअसल टीम इंडिया (Team India) पिछले 12 सालों से घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी, लेकिन न्यूजीलैंड (New Zealand) ने ये सिलसिला तोड़ दिया है। इस पर रोहित (Rohit) ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा-
2 मैच हुए हैं, जहां हमारी टीम धराशाई हुई है। हमने इतने मैच जीते हैं भारत में। आप सोच रहे हो कि बल्लेबाजों ने पहले भी खराब पिचों पर बैटिंग करके रन बनाए हैं और मैच जिताए हैं। ये पहली बार हुआ है कि इस तरह धराशाई हुई टीम। हम ठीक से बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं। 12 साल में एक बार तो अनुमति है यार। 12 साल से अगर ऐसा हो रहा होता तो शायद हम जीत ही नहीं पाते। इंडिया में हमसे उम्मीदें बहुत रहती हैं कि हम जो भी मैच खेलेंगे वो जीतना ही है। हमने आदत बनाई वो, इसमें आपकी कोई गलती नहीं है, क्योंकि इंडिया में उतना अच्छा क्रिकेट खेला है, इसलिए उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं भारत में।
पुणे टेस्ट का लेखा-जोखा
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के अर्धशतकों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259, जबकि दूसरी पारी में कप्तान टॉम लैथम की 86 रन की शानदार पारी और टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत दूसरी पारी में 255 रन बनाए। वहीं मिचेल सैंटनर (पहली पारी में 7 विकेट) ने न्यूजीलैंड ने घातक गेंदबाजी की, जिसके चलते न्यूजीलैंड (New Zealand) ने भारत (India) को पहली पारी में महज 156 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह भारत (India) को जीत के लिए 359 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया (Team India) 245 रन पर ही ढेर हो गई और 113 रन से मैच हार गई।
Updated 23:20 IST, October 26th 2024