Published 08:13 IST, November 24th 2024
रितिका को लगाया गले और... ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले रोहित शर्मा का ये VIDEO हुआ वायरल
रोहित शर्मा 23 नवंबर की देर शाम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर हिटमैन के साथ उनकी वाइफ रितिका भी दिखीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
Rohit Sharma hug Ritika Sajdeh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले थे जिसके चलते उन्होंने अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया और पर्थ टेस्ट से छुट्टी ली।
लेकिन अब रोहित शर्मा जब रोहित दूसरी बार पिता बन चुके हैं तो वे अपनी नेशनल ड्यूटी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। रोहित का एक मुंबई एयरपोर्ट से अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा।
नेशनल ड्यूटी पर निकले रोहित, रितिका ने गले लगाकर दी विदाई
रोहित शर्मा 23 नवंबर की देर शाम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर हिटमैन के साथ उनकी वाइफ रितिका भी दिखीं। इस दौरान रितिका ने रोहित को गले लगाकर इमोशनल विदाई दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित और रितिका दूसरी बार बेटे के पिता बनें। इस कपल ने सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की।
15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने रोहित
बता दें कि रोहित शर्मा बीते 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं। इसी कारण रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे। हालांकि, अब वह नेशनल ड्यूटी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया यहां पहुंचने के बाद प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ रोहित शर्मा प्रैक्टिस मैच में भी खेलेंगे।
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का शानदार कमबैक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दूसरे दिन धमाकेदार कमबैक किया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कंगारूओं को कोई भी मौका नहीं दिया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 172 रन बन दिए और अब टीम इंडिया के पास 218 रनों की बढ़त है।
08:13 IST, November 24th 2024