sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:19 IST, January 20th 2025

VIDEO: रोहित ने डांस करने के लिए अय्यर को मंच पर बुलाया, खुद भी दिखाए अपने मूव्स, शर्म के मारे लाल हुए श्रेयस

Rohit Sharma-Shreyas Iyer: वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी पर रोहित शर्मा को चिल मूड में देखा गया। उन्होंने डांस करने के लिए श्रेयस अय्यर को मंच पर बुलाया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Rohit Sharma Asks Shreyas Iyer to Dance
रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को डांस के लिए बुलाया | Image: X

Rohit Sharma-Shreyas Iyer: वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी के इवेंट पर टीम इंडिया के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों को जमकर मस्ती करते देखा गया। इसी कड़ी में, भारत के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें बड़े ही हटके अंदाज में श्रेयस अय्यर को डांस करने के लिए स्टेज पर बुलाते हुए देखा जा सकता है।

ये वीडियो मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किया गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये तो सभी जानते हैं कि श्रेयस अय्यर कितने बेहतरीन डांसर हैं। ऐसे में जब हिटमैन ने उन्हें अपने डांस मूव्स दिखाने के लिए मंच पर बुलाया तो युवा खिलाड़ी शर्माने लग जाते हैं। 

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को डांस के लिए बुलाया

इस वीडियो में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी रोहित शर्मा के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों स्टेज पर वानखेड़े स्टेडियम के इतिहास को याद करते हुए कई किस्से साझा कर रहे थे। वायरल वीडियो में मंच पर मशहूर सिंगर और कंपोजर शेखर रवजियानी भी परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वो ‘ओम शांति ओम’ का टाइटल ट्रैक गा रहे थे।

तभी रोहित शर्मा की नजर ऑडियंस में बैठे अय्यर पर पड़ती है और वो उन्हें अपने डांस मूव्स दिखाने के लिए कहते हैं। ये देखकर अय्यर शर्म के मारे लाल हो जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं। हिटमैन हाथ से इशारा करके श्रेयस को स्टेज पर भी बुलाते हैं लेकिन वो नहीं जाते। सेरेमनी का अब ये मूमेंट फैंस के बीच वायरल हो गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का मैसेज

इस बीच, रोहित शर्मा को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मैसेज देने के लिए कहा गया जिसमें उन्होंने कहा- “हम एक और टूर्नामेंट शुरू करेंगे। मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ लोगों की दुआएं हमारे साथ होंगी, हम यह जानते हैं। हम इस ट्रॉफी को यहां वानखेड़े में वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे"।

ये भी पढे़ंः सोनीपत की छोरी, अमेरिका में ट्रेनिंग, टेनिस का शौक...नीरज चोपड़ा की लाइफपार्टनर हिमानी मोर की तस्वीरें वायरल

अपडेटेड 11:19 IST, January 20th 2025