sb.scorecardresearch

Published 23:04 IST, October 17th 2024

चलाओ तलवार... न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद Rohit के पहले बयान ने मचाई खलबली

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा के बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद पहले बयान ने खलबली मचा दी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
rohit sharma first strange comment after flop batting against new zealand
रोहित शर्मा | Image: X

Rohit Sharma First Comment after Flop Batting Against New Zealand: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में विरोधियों के छक्के छुड़ाते आ रही टीम इंडिया (Team India) का आज न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरा हश्र हो गया। 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। न्यूजीलैंड (New Zealand) के गेंदबाजों ने बारिश के कारण गीली पिच का पूरा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। कीवी टीम के बॉलर्स ने इतनी घातक गेंदबाजी की कि पूरी भारतीय टीम (Indian Team) को 31.2 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया। 

निराश नजर आए रोहित शर्मा

इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) काफी निराश और हताश नजर आए। उनके चेहरे पर शर्मिंदगी तब दिखी, जब्ट कैमरे कई बार ड्रेसिंग रूम की ओर घूमे, लेकिन रोहित (Rohit) तब सुर्खियों में आए जब वो न्यूजीलैंड (New Zealand) की पारी के दौरान आपा खो बैठे। वो मैदान पर गुस्सा करते दिखाई दिए, जिसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। 

रोहित के पहले बयान से खलबली

रोहित दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया के सामने आए और उन्होंने आते ही कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। उनका ये बयान आग की तरह फैल रहा है।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा- 

चलाओ तलवार। 

दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पता था कि जिस तरह उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफऱ 46 रन पर ऑलआउट हुई, उन्हें मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए रोहित ने आते ही सबसे पहले पत्रकारों से कहा चलाओ तलवार और ऐसा हुआ भी, लेकिन रोहित ने सबके सामने अपनी गलती मानी। रोहित ने साफ कहा कि उनसे पिच को पढ़ने में गलती हो गई और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत था, हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हर किसी का कोई एक दिन बुरा होता है और टीम को एक दिन के आधार पर जज नहीं किया जाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत आगे खेलेंगे या नहीं? रोहित ने चोट पर दिया अपडेट

Updated 23:04 IST, October 17th 2024