पब्लिश्ड 07:45 IST, July 9th 2024
रोहित शर्मा ने X पर गाड़ा भारतीय झंडा तो छीन गई ब्लू टिक, जानें ऐसा क्यों हुआ और क्या है नियम
Rohit Sharma Change X Profile Pic: रोहित शर्मा ने X पर जो प्रोफाइल फोटो लगाई है उसमें वो बारबाडोस के मैदान पर तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं।
Rohit Sharma Change X Profile Pic: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बारबाडोस में इतिहास रच दिया। भारत 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बना। सोमवार को हिटमैन ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर बड़ा बदलाव किया। रोहित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है। इस तस्वीर में भारतीय कप्तान बारबाडोस के मैदान पर भारत का झंडा गाड़ते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इसके कारण उन्हें थोड़ी देर के लिए अपना ब्लू टिक बैज गंवाना पड़ा।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बारबाडोस के मैदान पर भारतीय झंडा गाड़ा। ये ऐतिहासिक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई और फैंस को हिटमैन का ये अंदाज बेहद पसंद आया। इसके अलावा रोहित ने बारबाडोस पिच की मिट्टी चखी और सबका दिल जीत लिया। अब उन्होंने इस ऐतिहासिक तस्वीर को अपने प्रोफाइल फोटो के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला किया है।
रोहित ने X पर बदली प्रोफाइल फोटो
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जो प्रोफाइल फोटो लगाई है उसमें वो बारबाडोस के मैदान पर तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसकी वजह से कुछ देर के लिए उनका वेरिफिकेशन रद्द कर दिया गया।
क्यों हुआ ऐसा?
जब 2022 में ट्विटर ब्लू को फिर से लॉन्च किया गया, तो सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि ग्राहक अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो वो अपना वेरिफिकेशन बैज खो देंगे। जब तक उनके खाते की दोबारा समीक्षा नहीं की जाती तब तक अस्थायी रूप से नीला चेकमार्क हटा दिया जाएगा। बता दें कि समीक्षा करने के बाद रोहित को दोबारा ब्लू टिक वेरिफिकेशन मिल गया।
रोहित-कोहली ने T20I से लिया संन्यास
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद टीम इंडिया के दो बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। दोनों ने कहा कि अब समय आ गया है कि युवा इस फॉर्मेट में देश को आगे ले जाएं। रोहित और विराट ने पहली बार एक साथ भारत के लिए वर्ल्ड कप जीता।
इसे भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की पहली T20 सेंचुरी पर गदगद हुए गुरु युवराज, क्यों बोले- एक दिन में कुछ नहीं होता...
अपडेटेड 07:45 IST, July 9th 2024