पब्लिश्ड 08:03 IST, January 4th 2025
'मैं संन्यास...' सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने किया ऐसा ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत हैरान
Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने स्टारस्पोर्ट्स से खुलकर बात की और बता दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे या नहीं।
Rohit Sharma Interview: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी टेस्ट में जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया तो पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी सीरीज के बीच में कप्तान को ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित के बल्ले से रन बिल्कुल नहीं निकले। मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद रोहित की कप्तानी और बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हुई। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने स्टारस्पोर्ट्स चैनल से खुलकर बात की और बता दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे या नहीं और ये भी बताया कि उनका आगे का प्लान क्या है।
रोहित शर्मा से सबसे पहले वो सवाल पूछा गया जो इस वक्त करोड़ों भारतीय फैंस के दिल में है। उन्हें सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया गया या उन्होंने खुद आराम करने का फैसला किया है? हिटमैन ने सस्पेंस को खत्म करते हुए सभी सवालों का दिलेरी से जवाब दिया है।
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट पर क्या कहा?
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया कि वो इस मैच में नहीं खेल रहे, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।
रोहित शर्मा ने कहा, ''ना मुझे बाहर किया गया है और ना ही मैंने आराम करने का फैसला किया है। सीधी बात है कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे और इसलिए मैंने नहीं खेलने का निर्णय लिया। आपको टीम के बारे में सोचना होता है। मैं हमेशा वर्तमान में क्या चल रहा है उसके बारे में सोचता हूं। 3-4 महीने बाद क्या होगा, उसके बारे में नहीं सोचता। अभी मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे, इसका मतलब ये नहीं कि 2 महीने बाद भी ऐसा रहेगा। इसलिए मैं अभी संन्यास नहीं ले रहा। इस टेस्ट में टीम के लिए क्या अच्छा होगा, ये सोचकर मैंने नहीं खेलने का फैसला किया। मैंने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से इस बारे में बातचीत की।''
रोहित शर्मा का दिल जीतने वाला इंटरव्यू
स्टारस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा ने हर सवाल का दिल से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को टीम गेम कहते हैं, टीम के लिए इस वक्त क्या जरूरी है ये सोचना हमारा काम है। बाहर की दुनिया में मेरे बारे में क्या बोला और लिखा जा रहा है, उससे मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता। मैं समझदार हूं, दो बच्चे का बाप हूं तो इसलिए मुझे पूरी समझ है कि कब क्या करना है और क्या नहीं।
हमारी टीम स्टील की बनी है: रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की लचर प्रदर्शन के बीच चारों तरफ रोहित एंड कंपनी की आलोचना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया तो भारतीय खिलाड़ियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। हालांकि, रोहित ने टीम इंडिया के आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ये टीम स्टील की बनी है और इसलिए उन्हें आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता। हमने ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर दो बार हराया है। ये सीरीज भी अभी हम हारे नहीं हैं।
अपडेटेड 08:03 IST, January 4th 2025